खंडवा। जावर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अंतर सिंह चौहान की बुधवार की देर रात ह्रदयघात के चलते मौत हो गई. जिससे पुलिस महकमें शोक की लहर है.थाने में उनके सहयोगी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र कराहे ने बताया कि, कल देर रात चौहान अपने घर में थे, तब अचानक उन्हें घबराहट हुई. जिसके बाद उन्हें तत्काल पुलिस वाहन से अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनका ब्लड प्रेशर काफी कम था. स्थिति गंभीर होते देख उन्हें वहां से खंडवा जिला मुख्यालय रेफर किया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक 56 वर्षीय अंतर सिंह चौहान मूल रूप से इंदौर के पास सिमरोल के रहने वाले थे. जो लंबे समय से जावर थाने में पदस्थ थे. जहां वे स्टाफ क्वार्टर में अकेले रहते थे. एपिडेमोलॉजिस्टडॉ योगेश शर्मा ने बताया कि, अंतर सिंह चौहान की कोरोना संबंधित कोई लक्षण नहीं थे. जिला अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक चौहान को पूर्व में भी हृदय रोग संबंधी समस्या रही है.