ETV Bharat / state

सब इंस्पेक्टर चांदनी की अनूठी पहल, गरीब लड़कियों को थाने में करवा रही हैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

खंडवा के मोघट थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर पदस्थ चांदनी सिंह अपनी पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी के बीच समय निकालकर गरीब लड़कियों को अफसर बनाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवा रही हैं.

सब-इंस्पेक्टर चांदनी की अनूठी पहल
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 1:57 PM IST

खंडवा। जिले की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने अनोखी पहल की है. खंडवा के मोघट थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर पदस्थ चांदनी सिंह अपनी पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी के बीच समय निकालकर गरीब लड़कियों को अफसर बनाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवा रही हैं.

सब-इंस्पेक्टर चांदनी की अनूठी पहल

चांदनी सिंह स्कूल और कॉलेज की उन गरीब लड़कियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई करवाती हैं, जिनके पास कोचिंग की मोटी फीस भरने के लिए पैसे नहीं हैं. वो इन लड़कियों के आईएएस और आईपीएस बनने के सपने को साकार करने में जुट गई. इस नेक काम में चांदनी को खंडवा के सीएसपी ललित गठरे और कोतवाली के टीआई का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने सभी लड़कियों को किताबें दिलाई, जिससे अब वो पढ़ाई कर रही हैं. सब इंस्पेक्टर चांदनी रोज शाम 5 -7 के बीच लड़कियों को पढ़ाती हैं. चांदनी स्वयं आईपीएस बनना चाहती थीं. इस बीच उनका चयन एमपी पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर हो गया और वो इस नौकरी में लग गईं, लेकिन अब उन्होंने लड़कियों को सरकारी अफसर बनाने का सपना दिखाया. इस काम की प्रेरणा उन्हें तब मिली जब वो निर्भया टीम में लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहीं थीं. इस दौरान उन्हें लड़कियों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने लड़कियों को पढ़ाना शुरू किया.

चांदनी सिंह की इस पहल से सभी लड़कियां बेहद खुश हैं. वो रोज उत्साह के साथ पढ़ने आती हैं. फिलहाल लड़कियों की पढ़ाई शोर- शराबे में हो रही है, लेकिन सीएसपी ललित ने कहा कि, किसी उपयुक्त स्थान पर क्लॉस की व्यवस्था कर जरूरी संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे, ताकि ये लड़कियां अच्छे से पढ़ सकें.

खंडवा। जिले की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने अनोखी पहल की है. खंडवा के मोघट थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर पदस्थ चांदनी सिंह अपनी पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी के बीच समय निकालकर गरीब लड़कियों को अफसर बनाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवा रही हैं.

सब-इंस्पेक्टर चांदनी की अनूठी पहल

चांदनी सिंह स्कूल और कॉलेज की उन गरीब लड़कियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई करवाती हैं, जिनके पास कोचिंग की मोटी फीस भरने के लिए पैसे नहीं हैं. वो इन लड़कियों के आईएएस और आईपीएस बनने के सपने को साकार करने में जुट गई. इस नेक काम में चांदनी को खंडवा के सीएसपी ललित गठरे और कोतवाली के टीआई का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने सभी लड़कियों को किताबें दिलाई, जिससे अब वो पढ़ाई कर रही हैं. सब इंस्पेक्टर चांदनी रोज शाम 5 -7 के बीच लड़कियों को पढ़ाती हैं. चांदनी स्वयं आईपीएस बनना चाहती थीं. इस बीच उनका चयन एमपी पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर हो गया और वो इस नौकरी में लग गईं, लेकिन अब उन्होंने लड़कियों को सरकारी अफसर बनाने का सपना दिखाया. इस काम की प्रेरणा उन्हें तब मिली जब वो निर्भया टीम में लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहीं थीं. इस दौरान उन्हें लड़कियों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने लड़कियों को पढ़ाना शुरू किया.

चांदनी सिंह की इस पहल से सभी लड़कियां बेहद खुश हैं. वो रोज उत्साह के साथ पढ़ने आती हैं. फिलहाल लड़कियों की पढ़ाई शोर- शराबे में हो रही है, लेकिन सीएसपी ललित ने कहा कि, किसी उपयुक्त स्थान पर क्लॉस की व्यवस्था कर जरूरी संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे, ताकि ये लड़कियां अच्छे से पढ़ सकें.

Intro:खंडवा - हमारे देश में पुलिस को लेकर अक्सर नकारात्मक चर्चाएं देखने सुनने को मिलती हैं. लेकिन खंडवा की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने गरीब लड़कियों की शिक्षा के लिए एक ऐसी पहल की हैं. जो वाकई सराहनीय हैं जी हां खंडवा के मोघट थाने में बतौर सब-इंस्पेक्टर पदस्थ चांदनी सिंह अपनी पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी के बीच समय निकालकर लड़कियों को अफसर बनाने के लिए शिक्षा दे रही हैं.

Body:खंडवा के मोघट थाने में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर चांदनी सिंह स्कूल और कॉलेज की उन गरीब लड़कियों को प्रतियोगी परीक्षाओं का पढ़ाई करा रही हैं. जिनके पास कोचिंग की मोटी फीस भरने के लिए पैसे नही हैं. वे इन लड़कियों को मोघट थाने स्थित हनुमान मंदिर के बरामदे में बैठाकर आईएएस और आईपीएस बनने के सपने को साकार करने में जुट गई. इस नेक कार्य में चांदनी को खंडवा के सीएसपी ललित गठरे और कोतवाली के टीआई का भी भरपूर सहयोग मिल रहा हैं. उन्होंने सभी लड़कियों को विषयों की किताबें दिलाई जिससे अब वे पढ़ाई कर रही हैं. सबइंस्पेक्टर चांदनी प्रतिदिन शाम 5 -7 के बीच लड़कियों को पढ़ाती हैं. दरअसल सबइंस्पेक्टर चांदनी स्वयं आईपीएस बनना चाहती थी. इस बीच दौरान उनका चयन एमपी पुलिस की सबइंस्पेक्टर पोस्ट पर हो गया और वे इस नौकरी में लग गई. लेकिन अब उन्होंने लड़कियों को सरकारी अफसर बनाने का सपना देखा. इस कार्य की प्रेरणा उन्हें तब मिली जब वे निर्भया टीम में लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही थी इस दौरान उन्हें लड़कियों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने लड़कियों को पढ़ाना शुरू किया.
Byte - चांदनी सिंह , सब-इंस्पेक्टर मोघट थाना

चांदनी सिंह की इस पहल से सभी लड़कियां बेहद खुश हैं वे प्रतिदिन उत्साह के साथ पढ़ने आती हैं. वे सबइंस्पेक्टर चांदनी के साथ ऐसे घुलमिल जाती हैं जैसे वे कोई पुलिस अधिकारी ना होकर उनकी सामान्य शिक्षिका हो.
Byte - मुस्कान, छात्रा
Byte - फिजा, छात्रा
Byte - रवीना, छात्रा
Byte - अंकिता, छात्रा
इस नेक कार्य की प्रेरणा चांदनी को खंडवा के सीएसपी ललित गठरे से मिली. उन्होंने इसे खूब सराहा और हर संभव मदद करने के लिए कहा. फिलहाल यह पढ़ाई खुले में शोर शराबे में हो रही हैं लेकिन सीएसपी ललित ने कहा कि किसी उपयुक्त स्थान पर क्लॉस की व्यवस्था कर जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे ताकि ये लड़कियां अच्छे से पढ़ सके.
Byte - ललित गठरे, सीएसपी खंडवा Conclusion:सबइंस्पेक्टर चांदनी ने जिस तरह इन लड़कियों को शिक्षा देकर आईएएस और आईपीएस बनाने में जुटी हैं यक़ीनन बेहद उम्दा कार्य हैं. मुमकिन हैं कि चांदनी का यह प्रयास एक दिन जरूर रंग लाएगा.
Last Updated : Oct 19, 2019, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.