खंडवा। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं और उन्हें भाजपा की ओर से राज्यसभा का टिकट भी दे दिया गया है. वही प्रदेशभर में सिंधिया के समर्थकों द्वारा एक के बाद एक कांग्रेस से इस्तीफा देने का दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में खंडवा में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परमजीत सिंह नारंग ने भी कांग्रेस से अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. वे सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस में सिंधिया के साथ हो रहे भेदभाव की आलोचना करते हुए उनके पार्टी छोड़ने के फैसले को सही कदम बताया है.
खंडवा में सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले परमजीत सिंह नारंग ने प्रदेश महासचिव के पद से त्यागपत्र देते हुए सिंधिया के कदम का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सिंधिया के नाम पर ही कांग्रेस सत्ता में आई थीं, लेकिन उसके बाद से ही उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा था. ये सब ने देखा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि आगामी समय मे जिले में कम से कम 2000 पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ेंगे साथ ही उन्होंने भाजपा में जाने के सवाल पर कहा कि जैसा सिंधिया कहेंगे वे वैसा ही करेंगे.