खंडवा। मांधाता विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, कांग्रेस यहां से मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर रही है. इसी संबंध में पार्टी अपने नेताओं को दौरे पर भी भेज रही है. सोमवार को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ईशिता सेढा द्वारा कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई, जिसमें सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.
युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड कांग्रेस की नेत्री ईशिता सेढा ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति बनाई. साथ ही रायशुमारी भी की. हालांकि इस दौरान सभी कोरोना को भूल गए. गांधी भवन हॉल में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई. वहीं कांग्रेस नेताओं ने कोरोना के प्रभाव को मानने से इनकार कर दिया, जहां जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया.
मांधाता विधानसभा सीट अब राजनीति का केंद्र बनने जा रही हैं. यहां से पूर्व विधायक नारायण पटेल के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से उपचुनाव होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां दोनों ही मुख्य दलों ने शुरू कर दी हैं. सांसद नंदकुमार चौहान ने दो दिनों पहले ही नारायण पटेल को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी. वहीं अब कांग्रेस उम्मीदवार को तलाशने में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी की जा रहे है.
मांधाता विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
मांधाता विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक उठा-पटक तेज हो गई है. युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड कांग्रेस की नेत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा. पढ़िए पूरी खबर...
खंडवा। मांधाता विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, कांग्रेस यहां से मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर रही है. इसी संबंध में पार्टी अपने नेताओं को दौरे पर भी भेज रही है. सोमवार को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ईशिता सेढा द्वारा कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई, जिसमें सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.
युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड कांग्रेस की नेत्री ईशिता सेढा ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति बनाई. साथ ही रायशुमारी भी की. हालांकि इस दौरान सभी कोरोना को भूल गए. गांधी भवन हॉल में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई. वहीं कांग्रेस नेताओं ने कोरोना के प्रभाव को मानने से इनकार कर दिया, जहां जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया.
मांधाता विधानसभा सीट अब राजनीति का केंद्र बनने जा रही हैं. यहां से पूर्व विधायक नारायण पटेल के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से उपचुनाव होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां दोनों ही मुख्य दलों ने शुरू कर दी हैं. सांसद नंदकुमार चौहान ने दो दिनों पहले ही नारायण पटेल को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी. वहीं अब कांग्रेस उम्मीदवार को तलाशने में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी की जा रहे है.