खंडवा। देश भर में जहां कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में खंडवा में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना के मामलों ने दस्तक दे दी है. 5 मई यानि शुक्रवार सुबह आई 61 कोरोना रिपोर्ट में से 55 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुईं, तो दूसरी ओर 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
प्रभावित क्षेत्र हुए 46
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहले से ही 200 तक पहुंच गई थी. अब नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद यह संख्या 200 के पार हो गई है. इन 6 पॉजिटिव मामलों के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. ये पॉजिटिव मामले रामा कॉलोनी, गांधी नगर पंधाना और खैगांवडा गांव के हैं. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों की संख्या 46 हो गई हैं. फिलहाल जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन सेंटर में कुल 25 संक्रमित मरीजों की संख्या हो जाएगी.
कोरोना से हुई 14 की मौत
जिले में कोरोना मामलों के तहत सैंपलों की संख्या 3 हजार 224 हैं. वहीं 2 हजार 695 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. इसके अलावा पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 257 हो चुकी है. अब तक इस बीमारी से 14 लोगों की मौतें हो चुकी है.