खंडवा। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की ट्रस्ट और प्रशासन अनदेखी कर रहा है. ज्योतिर्लिंग के दरवाजे से चांदी की चोरी हो रही है. गर्भ गृह के अंदर दरवाजे पर चढ़ी चांदी की परत उखड़ रही है, जबकि मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, ज्योतिर्लिंग के सामने बैठे नंदी को मंदिर के अलग कोने में रख दिया गया है.
ओमकारेश्वर मंदिर देश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से है. जहां रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भोलेनाथ का दर्शन करते हैं. ट्रस्ट मंदिर की सुरक्षा की अनदेखी कर रहा है. गर्भ गृह में मौजूद चांदी के दरवाजे से लगातार चांदी की चोरी हो रही है. भगवान शिव के सामने नंदी की स्थापना की धार्मिक मान्यता है, लेकिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में नंदी को मंदिर परिसर के एक अलग कोने में रख दिया है.
मंदिर ट्रस्ट की मुख्य कार्यपालन अधिकारी और पुनासा एसडीएम ममता खेड़े ने अजीब जबाब दिया कि मुझे पता ही नहीं कि चांदी का दरवाजा कब लगा, जो यहां चोरी हो रही है. मंदिर में कई श्रद्धालुओं के आने और घर्षण से चांदी का क्षरण हो रहा होगा. आगामी गुड़ीपड़वा के दिन ज्योतिर्लिंग के सामने नंदी की स्थापना करने की बात कही है.