खंडवा। कोरोना काल में ऐसी बहुत सी अच्छी घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां लोग अपने फर्ज के साथ-साथ संवेदनाओं का भी परिचय दे रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा खंडवा में देखने को मिला, जहां एक पुलिसकर्मी ने अपना फर्ज निभाते हुए बंदी के परिवार को खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई. उन्होंने यह सामान खुद जाकर परिवार को दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
धर्मकांटा कंटेंनमेंट एरिया में दो दिन पहले कोतवाली थाना के घासपुरा में ड्यूटी कर रहे उप निरीक्षक शुभम व्यास ने एक व्यक्ति को बेवजह घूमते हुए पकड़ा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
लेकिन उप निरीक्षक को पता चला कि जेल भेजे गए व्यक्ति के घर की स्थिति बहुत खराब है, पूरा घर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, लॉकडाउन के चलते घर में खाने तक के लाले पड़ रहे हैं, जिसके बाद उप निरीक्षक ने मानवता का संदेश देते हुए तुरंत जेल भेजे गए व्यक्ति को घर भेजकर राशन का सामान खरीदकर परिवार को मुहैया कराई.
कर्तव्य और मानवता की मिसाल बनकर उभरे पुलिस अधिकारी की स्थानीय लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है. एसआई शुभम व्यास का कहना हैं कि पुलिस का आमजन के लिए एक संदेश होता हैं. देश भक्ति जनसेवा इसी का मान रखते हुए उन्होंने अपना फर्ज और मानवता का परिचय दिया हैं.