खंडवा। कोरोना पॉजिटिव मरी पाए जाने पर छैगांवमाखन गांव को ग्रामीणों की मांग पर सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. लगभग 6 हजार की आबादी वाले इस गांव में 24 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया हैं. साथ ही तीन लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में अब तक 36 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं.
आज गांव में सैनेटाइजेशन का काम शुरू हुआ और पूरे गांव में दवा का छिड़काव किया गया. जिस कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले 24 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है, उसकी मौत हो चुकी है. ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर डर का माहौल है.
.