खंडवा। लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 हजार रूपए, बाइक,मोबाइल बरामद किया है.
जिले के धनगांव और मांधाता इलाके में जून- जुलाई के माह में लुटेरों ने तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. लुटेरों ने व्यापारियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी वारदात से पहले अच्छी तरह रेकी कर लेते थे.
लुटेरे धनगांव और मांधाता इलाके में व्यापारियों को घर लौटते समय अपना निशाना बनाते थे. आरोपी इतने शातिर थे कि कि पुलिस को शक न हो इसलिए वो वारदात के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते थे.
फिलहाल मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, फरार आरोपी की भी पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.