ETV Bharat / state

खंडवा जिले के इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बस व ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, 8 यात्री घायल - ड्राइवर नशे में था

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हादसा हो गया. यात्रियों से भरी बस और माल वाहक ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक के कैबिन ड्राइवर साइड से पूरी तरह नष्ट हो गया. वहीं यात्री बस के भी अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में एक यात्री की मौत हुई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. Khandwa Road accident

Khandwa Accident News
इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बस व ट्रक की भिड़ंत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 1:44 PM IST

इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बस व ट्रक की भिड़ंत

खंडवा। जिले के छैगांव माखन में बस व ट्रक की टक्कर में घायल हुए लोगों को खंडवा के जिला अस्पताल ले जाया गया. एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि यात्री बस का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ. हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बस से निकाला. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा. Khandwa Road accident

इंदौर जा रही थी बस : बताया जा रहा है कि इंदौर के निर्मल बस कंपनी की बस क्रमांक UP78GN3781 महाराष्ट्र से इंदौर की तरफ जा रही थी. तभी इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर सामने से आ रहे इंदौर के ही सिंह गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के माल वाहक ट्रक क्रमांक MP09HH0142 से यात्री बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. यह हादसा छैगांव माखन थाना क्षेत्र के के पास हुआ है. जिसका कारण यात्री बस के ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया गया की उक्त हादसा होने के पहले भी एक बस पलटने से बची थी. Khandwa Road accident

ALSO READ:

ड्राइवर नशे में था : घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह हादसा बस और ट्रक के बीच में टक्कर से हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई, और घायलों को हम यहां अस्पताल लाए हैं. वहीं, हादसे में घायल हुई बस सवार महिला यात्री ने बताया कि इंदौर की निर्मल बस थी. लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था. एक बार पहले भी हादसा होने से बचा लेकिन पर दूसरी बार हादसा हो ही गया. Khandwa Road accident

इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बस व ट्रक की भिड़ंत

खंडवा। जिले के छैगांव माखन में बस व ट्रक की टक्कर में घायल हुए लोगों को खंडवा के जिला अस्पताल ले जाया गया. एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि यात्री बस का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ. हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बस से निकाला. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा. Khandwa Road accident

इंदौर जा रही थी बस : बताया जा रहा है कि इंदौर के निर्मल बस कंपनी की बस क्रमांक UP78GN3781 महाराष्ट्र से इंदौर की तरफ जा रही थी. तभी इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर सामने से आ रहे इंदौर के ही सिंह गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के माल वाहक ट्रक क्रमांक MP09HH0142 से यात्री बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. यह हादसा छैगांव माखन थाना क्षेत्र के के पास हुआ है. जिसका कारण यात्री बस के ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया गया की उक्त हादसा होने के पहले भी एक बस पलटने से बची थी. Khandwa Road accident

ALSO READ:

ड्राइवर नशे में था : घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह हादसा बस और ट्रक के बीच में टक्कर से हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई, और घायलों को हम यहां अस्पताल लाए हैं. वहीं, हादसे में घायल हुई बस सवार महिला यात्री ने बताया कि इंदौर की निर्मल बस थी. लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था. एक बार पहले भी हादसा होने से बचा लेकिन पर दूसरी बार हादसा हो ही गया. Khandwa Road accident

Last Updated : Dec 21, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.