खंडवा। जिले में गंदगी भारत छोड़ो अभियान की तीसरी थीम के अंतर्गत मास्क के सुरक्षित निपटान के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के दौरान नगर निगम के समस्त स्वच्छता रक्षकों ने पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएं दी हैं और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है. कोविड-19 के संक्रमण की परिस्थितियों में नागरिक जीवन को बचाए रखने में स्वच्छताकर्मियों का विशेष योगदान रहा है.
विधायक देवेंद्र वर्मा ने रामेश्वर वार्ड के आम्रकुंज उद्यान में गंदगी भारत छोड़ो अभियान कार्यक्रम में विधायक वर्मा ने आम्रकुंज उद्यान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपना संकल्प दोहराया और अनुरोध किया कि शहरवासी निगम प्रशासन के साथ खंडवा को हरा-भरा करने में पूर्ण सहयोग देंगे. एक मास्क-अनेक जिंदगी जनजागरूकता अभियान के तहत नगर निगम द्वारा बनाए गए मास्क बैंक में सेंट जॉन्स हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक महेंद्र सिंह सिकरवार ने 200 मास्क दान दिए.
निगमायुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क पहनना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी अपशिष्ट के रूप में निकलने वाले मास्क को सुरक्षित निपटान करना. नगर निगम अपने डोर-टू -डोर कचरा वाहनों से घर -घर जाकर उपयोगिता मास्क को एकत्र करेगा और एक स्थान पर उनका निपटान किया जाएगा.