खंडवा। नगर निगम का साधारण सम्मेलन सोमवार को लगातार चौथी बार स्थगित हो गया है. पार्षदों द्वारा उठाए गए कई मुद्दों पर जवाब देने के लिए संबंधित अधिकारी वहां मौजूद नहीं रहे. जिसके चलते पार्षदों ने सम्मेलन को स्थगित करने की मांग उठाई. पार्षदों द्वारा जोर-शोर से मांग उठाए जाने पर सभापति द्वारा सम्मेलन को एक बार फिर चौथी बार अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया.
खंडवा में नगर निगम का साधारण सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया गया. जिसमें पार्षदों द्वारा सुक्ता नदी की पाइपलाइन को बंद करने परिषद के निर्णय सहित अन्य मुद्दों पर विपक्षी पार्षदों ने विरोध करते हुए सत्तापक्ष से सवाल किए. लेकिन जवाब देने के लिए संबंधित अधिकारी मौजूद नहीं रहे. जिससे नाराज पार्षदों ने सम्मेलन को स्थगित करने की मांग की.
वहीं अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने कहा कि पार्षदों के सवाल पर जवाब देने के लिए अधिकारी उपस्थित नहीं थे. इसलिए पार्षदों की मांग पर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. अधिकारी के मौजूद ना होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.वहीं निगमायुक्त हिमांशु सिंह का कहना है कि अधिकारी अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए मौके पर गए हुए थे, इसलिए वे साधारण सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो पाए. बता दें इससे पहले भी तीन बार सदन की कार्यवाही हंगामे के चलते स्थगित की गई थी