खंडवा। ओंकारेश्वर पाॅवर स्टेशन पर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. 1 सितंबर 2020 से 15 सितंबर तक ओंकारेश्वर पाॅवर स्टेशन सिद्धवरकूट में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है.
कोविड-19 की महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ प्रशांत कुमार दीक्षित ने किया. कार्यक्रम के दौरान ओंकारेश्वर पाॅवर स्टेशन में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हिंदी नोटिंग, हिंदी निबंध लेखन, हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दी.
वहीं कर्मचारियों में पुस्तक पठन की रूचि जगाने के लिए हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें परियोजना पुस्तकालय की समस्त पुस्तकों एवं नई पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया.
इसी बीच हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाडे के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.