ETV Bharat / state

आज मां नर्मदा का जन्मोत्सव,ओंकारेश्वर में पूरी हुई महोत्सव की तैयारियां - खंडवा नर्मदा महोत्सव तैयारियां

प्रदेशभर में आज नर्मदा महोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं खंडवा में नर्मदा का जन्मोत्सव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है.

preparations-for-narmada-festival-completed-in-khandwa
नर्मदा जन्मोत्सव
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 1:00 PM IST

खंडवा। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव दोपहर 12 बजे नर्मदा के दोनों तटों पर मनाया जाएगा. वैदिक ब्राह्मणों द्वारा गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ माई का पूजन व दुग्ध अभिषेक होगा. वहीं शाम को 7 बजे महा काकड़ आरती का विहंगम दृश्य देखने मिलेगा

नर्मदा जयंती पर्व को लेकर जहां एक और प्रशासन द्वारा तैयारी की है. तो वहीं इंद्रदेव ने भी गुरुवार शाम को वर्षा कर जन्मोत्सव के पूर्व ही तीर्थनगरी तरबतर कर मौसम में ठंडक घोल दी है. पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती महोत्सव के दिन नर्मदा जी का जन्मोत्सव नर्मदा के उत्तर व दक्षिण तट पर नर्मदा भक्त और नर्मदा युवा संगठन सहित संत महात्मा, आम जनमानस द्वारा भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

महोत्सव की तैयारियां पूरी

नमामि देवी नर्मदे.. मध्यप्रदेश में नर्मदा जयंती की धूम

धार्मिक नगरी नर्मदा जयघोष से गुंजायमान होने लगी है. खण्डवा जिला कलेक्टर अनय दीवेदी के निर्देश पर पुनासा एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी शिवराम जामरे तहसीलदार उदय मंडलोई ने व्यवस्थाओं की कमान संभालते हुए संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को दी है. व्यवस्थाओं को लेकर खण्डवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर लगभग 400 पुलिस जवान ओकारेश्वर में व्यवस्थाओं के लिए पहुंच चुके हैं. सीसीटीवी कैमरे से पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी. नगर परिषद द्वारा घाटों पर साफ-सफाई विद्युत व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है. घाटों पर किसी प्रकार अव्यवस्था ना फैले इसलिए बल तैनात किया जा रहा है. भक्तों से नर्मदा नदी में आटे के दीपक दीपदान करने की अपील नर्मदा के भक्तों से की जा रही है. इसी तरह खेड़ी घाट मोरटक्का में भी प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्थाओं के इंतजाम किए गए हैं. पुनासा एसडीएम ने कहा पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था घाटों पर नौका संचालन पूरी तरह बंद रहेगा संपूर्ण क्षेत्र में व्यवस्थाओं के दायित्व सौंप दिए गए हैं.

खंडवा। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव दोपहर 12 बजे नर्मदा के दोनों तटों पर मनाया जाएगा. वैदिक ब्राह्मणों द्वारा गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ माई का पूजन व दुग्ध अभिषेक होगा. वहीं शाम को 7 बजे महा काकड़ आरती का विहंगम दृश्य देखने मिलेगा

नर्मदा जयंती पर्व को लेकर जहां एक और प्रशासन द्वारा तैयारी की है. तो वहीं इंद्रदेव ने भी गुरुवार शाम को वर्षा कर जन्मोत्सव के पूर्व ही तीर्थनगरी तरबतर कर मौसम में ठंडक घोल दी है. पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती महोत्सव के दिन नर्मदा जी का जन्मोत्सव नर्मदा के उत्तर व दक्षिण तट पर नर्मदा भक्त और नर्मदा युवा संगठन सहित संत महात्मा, आम जनमानस द्वारा भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

महोत्सव की तैयारियां पूरी

नमामि देवी नर्मदे.. मध्यप्रदेश में नर्मदा जयंती की धूम

धार्मिक नगरी नर्मदा जयघोष से गुंजायमान होने लगी है. खण्डवा जिला कलेक्टर अनय दीवेदी के निर्देश पर पुनासा एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी शिवराम जामरे तहसीलदार उदय मंडलोई ने व्यवस्थाओं की कमान संभालते हुए संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को दी है. व्यवस्थाओं को लेकर खण्डवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर लगभग 400 पुलिस जवान ओकारेश्वर में व्यवस्थाओं के लिए पहुंच चुके हैं. सीसीटीवी कैमरे से पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी. नगर परिषद द्वारा घाटों पर साफ-सफाई विद्युत व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है. घाटों पर किसी प्रकार अव्यवस्था ना फैले इसलिए बल तैनात किया जा रहा है. भक्तों से नर्मदा नदी में आटे के दीपक दीपदान करने की अपील नर्मदा के भक्तों से की जा रही है. इसी तरह खेड़ी घाट मोरटक्का में भी प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्थाओं के इंतजाम किए गए हैं. पुनासा एसडीएम ने कहा पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था घाटों पर नौका संचालन पूरी तरह बंद रहेगा संपूर्ण क्षेत्र में व्यवस्थाओं के दायित्व सौंप दिए गए हैं.

Last Updated : Feb 19, 2021, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.