खंडवा। देश भर में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए है. लॉकडाउन होने के बावजूद भी रोजाना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं खंडवा से भी एक बुरी खबर सामने आई है, जहां 5 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. यह सभी पॉजिटिव मरीज जवाहरगंज, सलूजा कॉलोनी, रवींद्र नगर, सिंधी कॉलोनी, संजय नगर के बताए जा रहे हैं. वहीं खंडवा की रहने वाली महिला का इंदौर में इलाज चल रहा था, जिसकी कोरोना के चलते मौत हो गई, जिसके बाद अब कुल मौत का आंकड़ा 11 हो गया हैं.
124 मरीज हुए स्वस्थ
5 नए मामले आने के बाद अब जिले में कोरोना के 213 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 124 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 65 हो गई हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. कुल आंकड़ा 213 होने के बाद निमाड़ पॉजिटिव मामलों में अव्वल हो गया हैं.
जांच सैंपलों की संख्या हुई 2629
जिले में हर दिन कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. फिलहाल जांच के लिए भेजे गए सैम्पल की संख्या 2629 हो गई हैं. नेगेटिव आए सैम्पलों की संख्या 2039 हो चुकी हैं. वहीं 323 रिपोर्ट आना अभी शेष बचे है.