ETV Bharat / state

खंडवा पुलिस की खास पहल, कोरोना काल में डिप्रेशन के शिकार लोगों की करेंगे मदद - खंडवा न्यूज

खंडवा में पुलिस ने कोरोना काल के दौरान डिप्रेश और परेशान लोगों के लिए पुलिस मित्र अभियान की शुरूआत किया है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पुलिस इस अभियान के तहत किसी भी तरह की परेशानी से जूझ रहे लोगों की मदद की जाएगी.

Police Mitra Campaign
पुलिस मित्र अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 2:30 PM IST

खंडवा। कोरोना वायरस भारत के साथ ही मध्यप्रदेश में भी जमकर कहर बरपा रहा है. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तकरीबन 3 महीने का लॉकडाउन लगा रहा हैं. हालांकि अब आनलॉक कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग में तनाव भी बढ़ रहा है. कोरोना महामारी के दौरान तनाव बढ़ने से आत्महत्या के मामलों में भी इजाफा हुआ है. ऐसे संकट के दौर में आम लोगों के लिए खंडवा पुलिस आगे आई हैं. पुलिस लॉकडाउन से परेशान लोगों के जीवन में उम्मीद की रोशनी लाने का काम कर रही है. खंडवा पुलिस ने लोगों के लिए 'पुलिस मित्र अभियान' शुरु किया है.

खंडवा पुलिस की खास पहल

पुलिस मित्र अभियान की शुरुआत

पुलिस मित्र अभियान को लेकर ईटीवी भारत से पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से बातचीत की. एसपी विवेक सिंह का कहना है कि, दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में 3 महीने से अधिक समय तक लॉकडाउन लगे रहने के बाद से लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आया है. कई लोग 2 जून की रोटी के लिए भी तरस गए हैं. कई लोगों ने कर्ज लेकर अपना कारोबार शुरू किया था. लॉकडाउन में कारोबार बंद होने की वजह से जिले के कई लोगों ने बेबसी के आलम में मौत को गले लगाना बेहतर समझा. ऐसे ही लोगों के लिए खंडवा पुलिस ने इस पहल की शुरुआत की है.

Police Mitra Campaign
पुलिस मित्र अभियान की शुरुआत

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने की पहल

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि, जो लोग गहरे अवसाद या डिप्रेशन के बीच जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे लोगों को जिंदगी जीने की उम्मीद मिलती है. उनकी जिंदगी में उजियारा उभर सकता है. खंडवा पुलिस ने पुलिस मित्र अभियान शुरू किया है. इसके अंतर्गत जिले का कोई भी व्यक्ति समस्या से परेशान हो और टूट चुका हो, या कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी अन्य पीड़ित व्यक्ति को जानता हो, तो उसके बारे में खंडवा पुलिस के पुलिस मित्र अभियान के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके समस्या बता सकता है. इसके बाद खंडवा पुलिस उस व्यक्ति की हर तरह से मदद करेगी.

परेशान लोगों की मदद करेगी पुलिस

इस दौर में लोग कई तरह से प्रताड़ित हो रहे हैं, कोई नौकरी चले जाने से परेशान हैं, तो कोई पारिवारिक कारण से परेशान है, तो किसी का व्यापार ठप पड़ गया है. जिसके चलते आर्थिक तंगी झेल रहा. ऐसे व्यक्ति आत्महत्या जैसा कदम भी उठा रहे है. इस साल पिछले साल की तुलना में अभी तक 20-30 प्रतिशत आत्महत्या के मामले बढ़ गए हैं.

Police Mitra Campaign
पुलिस मित्र अभियान

सूदखोर, चिट फंड के मामलों में होगी कड़ी कार्रवाई

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि, आत्महत्या के मामलों में सूदखोरी और चिटफंड एक बड़ी वजह उभरकर सामने आई है. सूदखोर पीड़ित व्यक्ति को परेशान करते हैं, जिसकी वजह से पीड़ित आत्महत्या का कदम उठाता है. इस विषय में अगर कोई भी व्यक्ति जानकारी देता है तो, उसकी जानकारी को गोपनीय रखी जाएगा और संबंधित आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही चिटफंड कंपनियां भी लोगों को चूना लगाती है. उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

खंडवा पुलिस इन दिनों नए नए नवाचार कर रही है. पहले पुलिसकर्मियों की निजी समस्याओं और स्वास्थ्य के लिए 'सखा-सखी' नाम की एक पहल की थी. जिसमें दो सखा और दो सखी मिलकर के अपनी जीवन की तमाम समस्याओं को एक दूसरे से साझा कर सकते थे और कोई बड़ी समस्या होने पर उसे वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से सुलझाया जा सकता हैं. वहीं अब खंडवा पुलिस ने आम लोगों की भी चिंता करते हुए जिले में बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों को देखते हुए पुलिस मित्र अभियान की पहल की है, जो की काफी तारीफ़ ए क़ाबिल पहल है.

खंडवा। कोरोना वायरस भारत के साथ ही मध्यप्रदेश में भी जमकर कहर बरपा रहा है. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तकरीबन 3 महीने का लॉकडाउन लगा रहा हैं. हालांकि अब आनलॉक कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग में तनाव भी बढ़ रहा है. कोरोना महामारी के दौरान तनाव बढ़ने से आत्महत्या के मामलों में भी इजाफा हुआ है. ऐसे संकट के दौर में आम लोगों के लिए खंडवा पुलिस आगे आई हैं. पुलिस लॉकडाउन से परेशान लोगों के जीवन में उम्मीद की रोशनी लाने का काम कर रही है. खंडवा पुलिस ने लोगों के लिए 'पुलिस मित्र अभियान' शुरु किया है.

खंडवा पुलिस की खास पहल

पुलिस मित्र अभियान की शुरुआत

पुलिस मित्र अभियान को लेकर ईटीवी भारत से पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से बातचीत की. एसपी विवेक सिंह का कहना है कि, दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में 3 महीने से अधिक समय तक लॉकडाउन लगे रहने के बाद से लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आया है. कई लोग 2 जून की रोटी के लिए भी तरस गए हैं. कई लोगों ने कर्ज लेकर अपना कारोबार शुरू किया था. लॉकडाउन में कारोबार बंद होने की वजह से जिले के कई लोगों ने बेबसी के आलम में मौत को गले लगाना बेहतर समझा. ऐसे ही लोगों के लिए खंडवा पुलिस ने इस पहल की शुरुआत की है.

Police Mitra Campaign
पुलिस मित्र अभियान की शुरुआत

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने की पहल

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि, जो लोग गहरे अवसाद या डिप्रेशन के बीच जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे लोगों को जिंदगी जीने की उम्मीद मिलती है. उनकी जिंदगी में उजियारा उभर सकता है. खंडवा पुलिस ने पुलिस मित्र अभियान शुरू किया है. इसके अंतर्गत जिले का कोई भी व्यक्ति समस्या से परेशान हो और टूट चुका हो, या कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी अन्य पीड़ित व्यक्ति को जानता हो, तो उसके बारे में खंडवा पुलिस के पुलिस मित्र अभियान के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके समस्या बता सकता है. इसके बाद खंडवा पुलिस उस व्यक्ति की हर तरह से मदद करेगी.

परेशान लोगों की मदद करेगी पुलिस

इस दौर में लोग कई तरह से प्रताड़ित हो रहे हैं, कोई नौकरी चले जाने से परेशान हैं, तो कोई पारिवारिक कारण से परेशान है, तो किसी का व्यापार ठप पड़ गया है. जिसके चलते आर्थिक तंगी झेल रहा. ऐसे व्यक्ति आत्महत्या जैसा कदम भी उठा रहे है. इस साल पिछले साल की तुलना में अभी तक 20-30 प्रतिशत आत्महत्या के मामले बढ़ गए हैं.

Police Mitra Campaign
पुलिस मित्र अभियान

सूदखोर, चिट फंड के मामलों में होगी कड़ी कार्रवाई

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि, आत्महत्या के मामलों में सूदखोरी और चिटफंड एक बड़ी वजह उभरकर सामने आई है. सूदखोर पीड़ित व्यक्ति को परेशान करते हैं, जिसकी वजह से पीड़ित आत्महत्या का कदम उठाता है. इस विषय में अगर कोई भी व्यक्ति जानकारी देता है तो, उसकी जानकारी को गोपनीय रखी जाएगा और संबंधित आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही चिटफंड कंपनियां भी लोगों को चूना लगाती है. उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

खंडवा पुलिस इन दिनों नए नए नवाचार कर रही है. पहले पुलिसकर्मियों की निजी समस्याओं और स्वास्थ्य के लिए 'सखा-सखी' नाम की एक पहल की थी. जिसमें दो सखा और दो सखी मिलकर के अपनी जीवन की तमाम समस्याओं को एक दूसरे से साझा कर सकते थे और कोई बड़ी समस्या होने पर उसे वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से सुलझाया जा सकता हैं. वहीं अब खंडवा पुलिस ने आम लोगों की भी चिंता करते हुए जिले में बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों को देखते हुए पुलिस मित्र अभियान की पहल की है, जो की काफी तारीफ़ ए क़ाबिल पहल है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.