खंडवा। मध्यप्रदेश सरकार मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते खंडवा में एक डेयरी संचालक के खिलाफ मिलावटी घी बनाने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है, जहां पुलिस सुदीप जैन की दुकान पर मिलावटी घी बनाने की सूचना पर छापेमारी करने के बाद मामला दर्ज किया है.
मिलावटखोर डेयरी संचालक पर FIR, NSA के तहत पुलिस ने की कार्रवाई - mp khandawa news
खंडवा के डेयरी व्यवसाई सुदीप जैन के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली पुलिस को छापेमारी में सुदीप की दुकान और घर से बड़ी मात्रा में नकली घी बनाने का सामान जब्त किया था.
मिलावटखोर डेयरी संचालक पर FIR,
खंडवा। मध्यप्रदेश सरकार मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते खंडवा में एक डेयरी संचालक के खिलाफ मिलावटी घी बनाने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है, जहां पुलिस सुदीप जैन की दुकान पर मिलावटी घी बनाने की सूचना पर छापेमारी करने के बाद मामला दर्ज किया है.
Intro:खंडवा - मध्य प्रदेश सरकार मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते खंडवा में एक डेयरी व्यवसाई पर मिलावटी घी बनाने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। खंडवा के डेयरी व्यवसाई सुदीप जैन की दुकान पर मिलावटी घी की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने छापामार करवाई कर मामला दर्ज किया था। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग (एफडीए) की जांच में सैंपल नेगेटीव पाए जाने के बाद अब जिला कलेक्टर की अनुसंसा पर डेयरी व्यवसाई सुदीप जैन पर एन एस ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। इधर डेयरी व्यवसाई के परिवार वालों का मानना हैं की राजनीति के चलते सुदीप को फसाया जा रहा हैं। आप को बतादें कि खंडवा स्वास्थ्य मंत्री तुलसी राम सिलावट का प्रभार वाला जिला हैं। खंडवा में यह पहला मामला हैं जब किसी व्यवसाई पर मिलावट के मामले में एन एस ए की कार्यवाही हुई हों।
Body:खंडवा में घी में मिलावट को लेकर एक डेयरी व्यवसाई पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। मिलावट के खिलाफ बने प्रदेश सरकार के कानून बाद खंडवा में यह पहली बड़ी कार्यवाही हैं। पिछले दिनों मुखबिर की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने छपा मार कर डेयरी संचालक सुदीप जैन की दुकान गणेश मिल्क और घर से बड़ी मात्रा में नकली और घी बनाने का सामान जप्त किया था। जप्त किए गए सैंपल को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग (एफडीए) ने जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट में सैंपल नेगेटिव पाए जाने के बाद व्यवसाई सुदीप जैन पर एन एस ए कानून के तहत मामला दर्ज कर किया गया। खंडवा पुलिस के मुताबिक सुदीप पर मिलावट को लेकर पहले भी कार्यवाही की गई हैं।
Byte - डॉ शिवदयाल सिंह, एसपी खंडवा
इधर व्यवसाई के परिवार वालों का कहना हैं की सुदीप को राजनीति के चलते फसाया जा रहा हैं। सुदीप की पत्नी ने कहा कि सुदीप को फसाया जा रहा हैं। छपा तो पड़ा था पर वहां से आलू और वनस्पति और एसेंस मिले थे ये सब गलत बात हैं। छापे के बाद हुई एफआईआर में इन चीजों का बिलकुल भी जीकर नहीं हैं।
Byte - अर्पिता जैन, सुदीप जैन की पत्नी Conclusion:वहीं जिला योजना समिति की बैठक में खंडवा के ओम्कारेश्वर पहुंचे खंडवा जिले के प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी राम सिलावट ने फिर दौहराया की मिलावट करने वालों के खिलाफ सरकार किसी भी तरह की नरमाई नहीं बरतेंगी। मिलावट करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
Byte - स्वास्थ्य मंत्री तुलसी राम सिलावट
Body:खंडवा में घी में मिलावट को लेकर एक डेयरी व्यवसाई पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। मिलावट के खिलाफ बने प्रदेश सरकार के कानून बाद खंडवा में यह पहली बड़ी कार्यवाही हैं। पिछले दिनों मुखबिर की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने छपा मार कर डेयरी संचालक सुदीप जैन की दुकान गणेश मिल्क और घर से बड़ी मात्रा में नकली और घी बनाने का सामान जप्त किया था। जप्त किए गए सैंपल को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग (एफडीए) ने जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट में सैंपल नेगेटिव पाए जाने के बाद व्यवसाई सुदीप जैन पर एन एस ए कानून के तहत मामला दर्ज कर किया गया। खंडवा पुलिस के मुताबिक सुदीप पर मिलावट को लेकर पहले भी कार्यवाही की गई हैं।
Byte - डॉ शिवदयाल सिंह, एसपी खंडवा
इधर व्यवसाई के परिवार वालों का कहना हैं की सुदीप को राजनीति के चलते फसाया जा रहा हैं। सुदीप की पत्नी ने कहा कि सुदीप को फसाया जा रहा हैं। छपा तो पड़ा था पर वहां से आलू और वनस्पति और एसेंस मिले थे ये सब गलत बात हैं। छापे के बाद हुई एफआईआर में इन चीजों का बिलकुल भी जीकर नहीं हैं।
Byte - अर्पिता जैन, सुदीप जैन की पत्नी Conclusion:वहीं जिला योजना समिति की बैठक में खंडवा के ओम्कारेश्वर पहुंचे खंडवा जिले के प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी राम सिलावट ने फिर दौहराया की मिलावट करने वालों के खिलाफ सरकार किसी भी तरह की नरमाई नहीं बरतेंगी। मिलावट करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
Byte - स्वास्थ्य मंत्री तुलसी राम सिलावट