खंडवा। जिले के आशापुर में लोगों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है, 29अगस्त को पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके लिए प्रशासन की ओर से 50 लाख मरम्मत के तौर पे दिए गए थे, जहां एक बार मरम्मत होने के बाद भारी बारिश के चलते फिर से क्षतिग्रस्त हो गया,जिसके बाद लोगों को काफी परशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पिछले ड़े़ड महिने से मुख्य मार्ग बंद होने कि वजह से काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले डेढ़ महीने से खंडवा हरदा होशंगाबाद बैतूल भोपाल मुख्य मार्ग बंद होने कि वजह से आशापुर ग्राम के लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है, साथ ही जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है उन्हे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, आशापुर से लगभग 20 से 25 गांव का संपर्क जुड़ा हुआ है, छोटी-बड़ी लगभग 100 दुकान है जिनकी रोजी-रोटी चलती है, जो पिछले ड़े़ड महिने से बंद है.
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आशापुर के लोगों ने एक मिसाल कायम की है, क्षतिग्रस्त पड़े पुल को लेकर गांव में एक चौपाल लगाई गई जिसमें गांव के छोटे-बड़े व्यक्ति ने इस चौपाल में भाग लेकर श्रमदान देने के लिए हामी भरी, वहीं गांव के हर व्यक्ति ,किसान,व्यापारी ने एक लाइन बनाकर नदी से एक एक पत्थर चुनकर छोटे बड़े गड्ढो को भरा ताकि लोगों को निकलने में परेशानी ना हो.
लोगों ने बताया कि पिछली बार दो घटनाएं घटित हो गई थी जिसमें एक महिला और पुरुष पुल पार करते समय नदी में गिर गए थे, जिसे देखते हुए गांव के लोगों ने यह फैसला लिया कर हम उनको पैदल निकलने तैयार करेंगे जिसमें गांव के हर व्यक्ति ने शामिल हो कर अपना योगदान दिया.वहीं दूसरी ओर शासन-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.