खंडवा। मांधाता विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव का सिंधखेड़ा गांव के लोगों ने बहिष्कार किया. इस गांव में मूलभूत सुविधाओं के आभाव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. वहीं नेता इस गांव को लोगों को मतदान करने की समझाइश देने भी पहुंचे, इस दौरान सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने ग्रामीणों से फोन पर बात की और उन्हें समझाइश दी, आखिरकार काफी समझाइश के बाद साढ़े तीन बजे ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया.
मांधाता के सिंधखेड़ा गांव के लोगों ने सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है. ये लोग पिछले 20 सालों से इसकी मांग कर रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इनकी समस्या का समाधान नहीं किया, इसके चलते गांव में सिर्फ नौ लोगों ने मतदान किया. गांव के लोगों में पांच शासकीय सेवा के कर्मचारी है. वहीं बाकी चार पोलिंग एजेंट हैं. वहीं मतदान के बहिष्कार की खबर सुनकर राजनीतिक दल के नेता गांव पहुंचे और लोगों को मतदान करने की समझाइश देने लगे.
इस बीच बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने फोन पर बात कर लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की. गांव की गायत्री नाम की महिला ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को खूब खरी खोटी सुनाई. महिला सांसद नंदू भैया से बात करते हुए कुछ समय के लिए निशब्द हो गए. जानकारी के मुताबिक सांसद के एक माह में काम होने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने तकरीबन साढ़े 3 बजे मतदान शुरू किया.
बता दें, मांधाता विधानसभा सीट के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 96 हजार 306 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 1 हजार 774 पुरुष मतदाता, तो 94 हजार 529 महिला मतदाता शामिल हैं. जो पहली बार उपचुनाव में मतदान कर अपने नए विधायक का चयन किया.