खंडवा। सोमवार भारी बारिश के बाद अग्नि नदी उफान पर है. घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. यातायात भी पूरी तरह से ठप हो गया है. वहीं इलाके की बिजली गुल है, जिसकी वजह से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.
जिन लोगों के घर के घर तबाह हो गए हैं. वे कुदरत के इस कहर से मायूस और बेबस हैं. वहीं प्रशासन द्वारा राहत सामग्री के रूप महज खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं साथ ही प्रशासनिक अमले नुकसान की भरपाई के लिए सर्वे कर रहा हैं. लोगों का कहना हैं कि ऐसी बारिश उन्होंने जिंदगी में नहीं देखी. वहीं कई लोगों के पक्के मकानों में छत तक पानी घुसने से सारा सामान नष्ट हो गया. घरों में पानी और कीचड़ जमा हुआ है. लोगों का कहना हैं प्रशासन नुकसान का सर्वे तो कर रहा हैं, लेकिन फ़िलहाल उनकी कोई मदद नहीं की जा रही हैं.