खरगोन। देश की आन-बान और शान तिरंगे का आज 72वां जन्मदिन है. 22 जुलाई 1947 को आज ही के दिन तिरंगे का नामकरण हुआ था. इसी अवसर पर खरगोन के एक संस्था द्वारा हर साल बाइक रैली निकालकर तिरंगे के बर्थडे में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया गया.
बता दें कि इस साल भी हर साल की तरह इस संस्था ने तिरंगे के जन्मदिन के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन किया. शाम को राधावल्लभ मार्केट में केक काटकर और दीप प्रज्वलित कर तिरंगे का जन्मदिन मनाया जाएगा. यहां बाइक रैली निकालकर लोगों को आमंत्रित किया गया.