खंडवा। कोरोना वायरस से बचाव, सावधानी और सुरक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया. पंधाना पुलिस स्टेशन में डीएसपी और एसडीएम ने क्षेत्र के सभी धर्मगुरुओं, नागरिकों व मीडियाकर्मियों की मीटिंग ली.
एसडीएम राहुल गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन है. इस परिस्थिति में सभी धर्मो के धर्मगुरुओं से अपील की गई है कि वे अपनी-अपनी कम्युनिटी के लोगों को घर में रहकर ही पूजा, नमाज, इबाद धार्मिक कार्य करने की समझाइश दें. लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने व बेवजह बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है.
सभी धर्मगुरुओं ने इस पर प्रशासन को पूरा सहयोग देने की बात कही है. हालांकि क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग कार्य करता नजर आ रहा है.
भारत में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वहीं विधायक राम दागोरे ने कहा सभी को सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालना करना चाहिए.