खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 36 हो गई है, इसके साथ ही खंडवा में कोरोना का एक नया मामला शनिवार को सामने आया है. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग खंडवा में मामले को लेकर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही जिले में 12 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और जिले में किसी भी मरीज की कोरोना पॉजीटिव की मौत नहीं हुई है.
मध्यप्रदेश में अभी 1945 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 99 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. 281 मरीज रिकवर हो गए हैं.