खंडवा। दिल धड़काए, सिटी बजाए, करके इशारे ओ लड़की आंख मारे...गाने पर जुम्बा डांस करने वाली दो महिला अधिकारी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. हिंदू संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं. इसे संस्कृति के विरुद्ध मानते हुए मुख्यमंत्री को ट्वीट कर इन महिला अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. बुधवार 4 अगस्त को हरफ़नमौला कलाकार किशोर कुमार का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को उनकी जन्मस्थली खण्डवा में शासन द्वारा गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में कई आयोजन होने हैं. इसी को लेकर हुए जुंबा ड़ांस प्रोग्राम में इन अधिकारियों ने ये कमरतोड़ डांस किया था.
किन अधिकारियों ने किया डांस: बुधवार को नगर निगम चौरहे पर जुम्बा डांस का आयोजन किया गया. जुम्बा डांस में दिल धड़काये, सिटी बजाए, लड़का आंख मारे गाने पर खण्डवा की जिला पंचायत CEO नंदा भलावे और नगर निगम कमिश्नर सविता प्रधान ने स्कूली छात्राओं के साथ मिलकर डांस किया. डांस का यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर दोनों अधिकारी जमकर ट्रोल हो गईं. आप भी देखें वो गाना जिस पर ये दोनों अधिकारी बच्चों और महिलाओं के साथ झूम रही हैं.
Kishore Kumar Birthday: किशोर कुमार का पुश्तैनी बंगला हुआ जर्जर, कब ढह जाए पता नहीं, देखें वीडियो
हिंदू संगठनो का विरोध: महादेवगढ़ संरक्षक और हिंदू नेता अशोक पालीवाल ने कहा कि किशोर कुमार के नाम पर गौरव दिवस मनाया जा रहा है. अगर उनके नाम पर इस तरह की फुहड़ता फैलाई जाएगी और वो भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा तो यह गलत है. स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ जिला पंचायत CEO और नगर निगम कमिश्नर ऐसे गानों पर डांस कर रहे हैं जिन्हें देख कर अच्छा नहीं कहा जा सकता.
किशोर दा को श्रद्दांजलि देने आए बच्चे: खंडवा हिन्दी फिल्मों के सदाबहार गायक और कलाकार किशोर कुमार की जन्मस्थली है. यहीं से उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत की और बाद में मुंबई जाकर बस गए. किशोर दा ने अपने कैरियर में कई हिट गाने गाए. बच्चे और ये प्रशासनिक अधिकारी किशोर दा को मस्तमौला अंदाज में ट्रिब्यूट देकर इस मौके को यादगार बनाना चाहते थे. मगर अब यही डांस अधिकारियों के गले की फांस बन गया है.(khandwa women officials trolled) (mp woman ias pcs officers kamartod dance)