खंडवा। जिले के पंधाना क्षेत्र में खेतों में बाघ घूम रहा है. बाघ का खेत में गुजरते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिले की सीमा पर बसे गवला गांव में बाघ के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. ग्रामीणों में बाघ की दहशत बनी हुई है. खंडवा और खरगोन जिले की सीमा का गांव होने से दोनों ही जिले के वनकर्मी बाघ की तलाश में लग गए हैं. लेकिन बाध का सुराग नहीं लग सका है. लोगों का कहना है कि वह खेतों में छुपा है.
बाघ से घायल युवक अस्पताल में भर्ती : खंडवा के जिला अस्पताल में भर्ती गवला गांव के संतोष भास्करे का कहना है कि वह अपने खेत की पगडंडी से जा रहा था. उस दौरान ग्रामीणों को बाघ नजर आया. वे उसे भगा रहे थे. तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और बाघ से भिड़ गया. उसकी गर्दन पर बाघ का पंजा लगा है. इस दौरान लोगों के आने से बाघ जंगल की तरफ भाग गया. वहीं, पंधाना विधायक राम दांगोड़े ने घायल संतोष से मुलाकात की है. घटना की जानकारी लगने पर पंधाना विधायक राम दांगोडे जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने भर्ती संतोष से स्वास्थ के बारे के जानकारी ली.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
वन विभाग की टीमें तलाशी में जुटी : विधायक राम दांगोड़े ने बताया कि खंडवा के पंधाना और खरगोन जिले के भीकनगांव के सीमा पर बसे गवला गांव में बाघ आने की जानकारी मिली है. दोनों ही जिले के वन विभाग की टीम बाघ की सर्चिंग में लगी हुई हैं. बाघ के हमले से घायल हुए संतोष भास्करे की हालत अब ठीक है. वहीं, दोनों जिले के सीमावर्ती गांवों में बाघ को लेकर दहशत बनी हुई है. लोगों ने खेतों में जाना बंद कर दिया. वन विभाग की टीमें बाघ को तलाशने में जुटी हैं लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका है. खेतों के अलावा जंगल में तलाशी चल रही है.