ETV Bharat / state

MP Khandwa: बेटों की गवाही पर मां को मिला न्याय, हत्यारे पिता को उम्रकैद

खंडवा में एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. इस मामले में आरोपी के बेटों ने ठोस गवाही. बेटों के सामने ही मां की हत्या कर दी गई थी.

MP Khandwa court news
बेटों की गवाही पर मां को मिला न्याय हत्यारे पिता को उम्रकैद
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:33 PM IST

खंडवा। बेटों ने पिता को सलाखों के पीछे भिजवाकर अपनी मां को न्याय दिला दिया. बेटों की गवाही पर हत्यारे पिता को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. खाना नहीं बनाने की बात पर बेटों की आंखों के सामने ही बेरहम पिता ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. बच्चों के सामने ही मां को पीट-पीटकर मार डाला था. शासन की ओर से मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक रविंद्र पंवार ने की.

साढ़े 4 साल पहले का मामला : हत्या का ये मामला हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम दगड़ खेड़ी का है. 5 अक्टूबर 2018 की घटना है. शाम करीब पांच बजे हरसूद पुलिस को सूचना मिली थी ग्राम दगड़खेड़ी में महिला की हत्या हुई है. पुलिस को सूचना देने वाला युवक महिला का पुत्र अजय यादव था. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर देखा तो महिला का शव घर के अंदर पड़ा हुआ था. पास ही लट्ठ पड़ा हुआ मिला. इस पर महिला का खून लगा हुआ था. पुलिस ने अजय के बयान दर्ज किए थे. इसके बाद अजय के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके पिता रामभरोस पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया था.

ये खबरें भी पढ़ें..

बेटों के सामने मां को मार डाला : अजय खेत में से काम कर दोपहर करीब 12 बजे खाना खाने घर आया तो देखा कि उसके पिता रामभरोस मां राजकुमारी से विवाद कर रहे थे. वे मां को बास के लट्ठ से पीट रहे थे. यह देख वह मां को बचाने गया तो पिता ने कहा तुम हट जाओ नहीं तो तुम्हे भी मार डालूंगा. इस बीच अजय से छोटे तीन भाई विजय, मोहित और अनिरुद्ध भी आए और मां को बचाने आए थे. पिता रामभरोस ने उन्हे भी धमकाते हुए कहा था कि बीच में आए तो जान से खत्म कर दूंगा. इसके बाद पिता ने मां की हत्या कर दी और वहां से भाग गया था. अपर लोक अभियोजक पंवार का कहना है कि इस मामले में बेटों की गवाही अहम रही.

खंडवा। बेटों ने पिता को सलाखों के पीछे भिजवाकर अपनी मां को न्याय दिला दिया. बेटों की गवाही पर हत्यारे पिता को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. खाना नहीं बनाने की बात पर बेटों की आंखों के सामने ही बेरहम पिता ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. बच्चों के सामने ही मां को पीट-पीटकर मार डाला था. शासन की ओर से मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक रविंद्र पंवार ने की.

साढ़े 4 साल पहले का मामला : हत्या का ये मामला हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम दगड़ खेड़ी का है. 5 अक्टूबर 2018 की घटना है. शाम करीब पांच बजे हरसूद पुलिस को सूचना मिली थी ग्राम दगड़खेड़ी में महिला की हत्या हुई है. पुलिस को सूचना देने वाला युवक महिला का पुत्र अजय यादव था. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर देखा तो महिला का शव घर के अंदर पड़ा हुआ था. पास ही लट्ठ पड़ा हुआ मिला. इस पर महिला का खून लगा हुआ था. पुलिस ने अजय के बयान दर्ज किए थे. इसके बाद अजय के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके पिता रामभरोस पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया था.

ये खबरें भी पढ़ें..

बेटों के सामने मां को मार डाला : अजय खेत में से काम कर दोपहर करीब 12 बजे खाना खाने घर आया तो देखा कि उसके पिता रामभरोस मां राजकुमारी से विवाद कर रहे थे. वे मां को बास के लट्ठ से पीट रहे थे. यह देख वह मां को बचाने गया तो पिता ने कहा तुम हट जाओ नहीं तो तुम्हे भी मार डालूंगा. इस बीच अजय से छोटे तीन भाई विजय, मोहित और अनिरुद्ध भी आए और मां को बचाने आए थे. पिता रामभरोस ने उन्हे भी धमकाते हुए कहा था कि बीच में आए तो जान से खत्म कर दूंगा. इसके बाद पिता ने मां की हत्या कर दी और वहां से भाग गया था. अपर लोक अभियोजक पंवार का कहना है कि इस मामले में बेटों की गवाही अहम रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.