खंडवा। शहर के माता चौक क्षेत्र में पिता ने अपनी मासूम बेटी के साथ कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. घर पर हुए पारिवारिक विवाद के बाद वह बेटी को लेकर निकला था. कुछ समय बाद उसने घर के मोबाइल पर मैसेज किया कि अब वह कभी नहीं लौटेगा. दोनों के शव हरसूद रोड पर एक कुएं में पड़े मिले. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
लोगों ने कुएं में देखे शव : राहुल पिता नरेंद्र सिंह सोलंकी निवासी माता चौक माली मोहल्ला ने अपनी तीन साल की बेटी सिया के साथ आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह लोगों ने कुएं में शव देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों के शव कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए. बताया जाता है कि राहुल ने भीकनगांव में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का शोरूम खोला था. कोरोना की वजह से लॉकडाउन में शोरूम बंद हो गया. इसके बाद से वह परेशान रहने लगा था. मानसिक तनाव में होने से अक्सर घर पर किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था.
घर से रात 8 बजे निकल गया था : मंगलवार को रात करीब 8 बजे विवाद के चलते वह घर से निकला था. साथ में अपनी बेटी सिया को लेकर गया था. कुछ देर बाद पत्नी के मोबाइल पर मैसेज किया कि अब वह कभी नहीं लौटेगा. इसके बाद से परिवार उसे तलाशने लग गया लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका. तीन साल के बेटी सिया अपने पिता राहुल के बिना नही रहती थी. यही हाल राहुल का भी था.
उजड़ गया परिवार, पार्वती नदी से बरामद हुआ मां-बेटी का शव, पति ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की
अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था : राहुल हर समय बेटी को साथ रखता था. दोनों साथ मे ही रहते थे. राहुल जब घर से निकला तो बेटी को भी साथ लेकर गया था. इधर, राहुल की माँ बेटे की सलामती के लिए पूजा करने में लगी रही. बताया जाता है राहुल को तनाव से निकालने के लिए मा ने उपवास किया, साथ ही पूजा पाठ किया. Father daughter suicide, youth jumped well, Suicide with daughter, shop closed lockdown