खंडवा/ग्वालियर। प्रदेश में रक्षाबंधन के दिन दो जिलों से संदिग्ध मौतों के मामले सामने आये. मजाधड़ गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद से पत्नी और बेटी लापता हो गये थे. जिसके दूसरे दिन ग्रामीणों ने कुए से बेटी और मां की लाश बरामद कर ली. हालांकि मामला अभी पुलिस द्वारा साफ नहीं किया गया है. वहीं ग्वालियर में न्यू आरओबी पुल के नीचे एक बाबा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
खंडवा में मां-बेटी का मौत
मजाधड़ गांव में मां-बेटी रक्षाबंधन के त्यौहार पर खरीदी के लिये 17 सौ रूपये घर से निकली थीं. घर वापस आने पर पति द्वारा खर्च का हिसाब मांगे जाने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद से ही पत्नी और बेटी लापता थे. अगले दिन जब कुछ ग्रामीण खेत पर गये तब वहां बने कुए से बेटी और मां की लाश बरामद की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है.
ग्वालियर में एक अधेड़ की मौत
पड़ाव थाना पुलिस के बताया कि राहगीरों द्वारा एक अधेड़ का शव आरओबी पुल के नीचे पड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि मृतक दो-तीन दिनों से मंदिर के पास घूमता और खाता पीता दिखाई दे रहा था. हालांकि पुलिस ने बाबा की मौत बीमारी के चलते होना बताया है. शव को पोस्टमार्टम भिजवा कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.