खंडवा। पंधाना जनपद पंचायत की 84 पंचायतों में सरपंच और पंचों की आरक्षण प्रक्रिया शुरू हुई. यहां की व्यवस्था देख विधायक राम दांगोरे ने नाराजगी जताई.
सरपंच और पंच के आरक्षण प्रक्रिया में वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं हो रही थी. विधायक दांगोरे की दखल पर रिकॉर्डिंग चालू कराई गई. जनप्रतिनिधियों की मांग पर शाम होने के पहले सरपंच आरक्षण प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. वहीं एसडीएम ने नियम का हवाला देकर ऐसा करने से इनकार कर दिया.
इस बात को लेकर भाजपा विधायक राम दांगोरे ने मुखर होकर कार्यकर्ताओं के साथ जनपद पंचायत के बाहर नारेबाजी कर धरना दिया. कुछ देर के धरने के बाद 8 बजे जनपद हाल में पहुंचे. इसके बाद सरपंच का आरक्षण प्रक्रिया शुरू हुई.