खंडवा। तालाब के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इस बात की जानकारी आसपास को तब लगी जब उन्हे तालाब के किनारे से बदबू का एहसास हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खालवा टीआई राधे श्याम चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को पानी से बाहर निकलवाया. वहीं लाश की सूचना मिलते ही तालाब पर पहुंची मृतक की बहन ने कहा मृतक उसका भाई है. लाश की पहचान रामदीन के रुप में हुई है. पीड़िता ने बताया कि उसका भाई शासकीय अस्पताल के सामने पुनर्वास स्थल में रहता था जो गुरुवार शाम से लापता था.
मौसम साफ होते ही प्रदेश में बढ़ी बिजली की मांग, 11 हजार मेगावाट पहुंची डिमांड
मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि मृतक खालवा में ही एचपी गैस गोदाम पर हम्माली का काम करता था. इससे पहले दो साल पहले मृतक की पत्नी घर छोड़कर हमेशा के लिए चली गई, जिसके बाद वह शराब पीने लगा, जिससे मृतक शराब पीने का आदी बन गया. बहन के मुताबिक गुरुवार शाम को भी वह नशे की हालत में घर आया था और जब बहन ने उससे खाना खाने का कहा तो मृतक ने शराब पीकर आता हूं कहकर घर से चला गया, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.