खंडवा। पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है जिसे देखते हुए सावधानी बेहद जरुरी है. खंडवा जिले के गायक योगेश मीणा ने लोगों को गीतों के जरिए कोरोना से खुद को बचाने और लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने देश में अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य करने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी, पत्रकार, नगर निगम कर्मचारी और बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए भी गीत गाया हैं. गायक योगेश मीणा ने कुल तीन गीत तैयार किए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं.
देशभर में कोरोना वायरस की बीमारी विकराल रूप लेती जा रही है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की हैं. साथ ही हर राज्य में भी प्रशासन लोगों से यही अपील कर रहा है. वहीं बॉलीवुड के महान हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के शहर खंडवा में लॉकडाउन के बीच स्थानीय गायक योगेश मीणा अपने खुद के लिखे और गाए गीतों के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में अपना सहयोग दे रहे हैं. वे अपने गीतों के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने का संदेश दे रहे हैं. इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.
खंडवा के योगेश मीणा देश के विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं, साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गा चुके हैं. अब उनके द्वारा लिखे और गाए हुए गीत लोगों को खूब भा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन गीतों के माध्यम से अगर लोग जागरूक हो जाएं और इन गीतों के पीछे छुपी हुई उस बात को मान ले तो उनका गाना सफल हो जाएगा.