खंडवा। कोरोना वायरस के कहर के कारण जिले में आज सुबह इंदौर संभाग आयुक्त द्वारा लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. इस दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर तक बाजार खुले रहे और चहल-पहल रही, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए दुकान और बाजार बंद कराए.
जिले के छैगांवमाखन, जावर और खालवा क्षेत्र में सुबह से ही बाजार खुले रहें. साथ ही लोगों की काफी आवाजाही लगी रही. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और पुलिस के जवानों द्वारा बाजार बंद कराया गया. इसके साथ ही लोगों को एहतियात के तौर पर घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए और बिना वजह घूमने पर रोक लगा दी गई.
बता दें कि जिले में 24 से 26 मार्च रात 12 बजे तक लॉकडाउन किया गया है और धारा 144 लगाई गई है. इस दौरान जिले में सभी जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेगी.