खंडवा। खंडवा में 55 वर्षीय शख्स की दिनदहाड़े हत्या करने का मामला सामने आया है. गुरूवार सुबह घासपुरा स्थित मालगोदाम के पास ड्राइवर अब्दुल हफीज शेख की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जब अब्दुल हफीज माल गोदाम पहुंचा तो दो लोग मास्क लगाकर बाइक पर आए और चाकूओं से हमला कर दिया. जब हफीज घायल होकर जमीन पर गिर गया तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बाइक पर नंबर नहीं लिखा था.
मृतक के परिजनों का कहना है कि हफीज का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही उसे ऐसी कोई धमकी मिली थी. वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्ध पुलिस की नजर में हैं और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.