खंडवा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज यानि 19 मई को देश की 59 सीटों पर वोटिंग जारी है. अंतिम चरण में मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वोटिंग के दौरान लोकतंत्र की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आयी हैं. इस क्रम में वृद्ध महिला माहोबाई का नाम भी जुड़ गया है.
माहोबाई ने 105 वर्ष की उम्र में 14 वीं बार लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग किया है. नेपानगर के बदनापुर की रहने वाली माहोबाई उन लोगों के लिये संदेश देती हैं, जो वोट करने नहीं जाते. वे व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ 92 पर वोटिंग करने पहुंची थीं.
उन्होंने सभी से बिना किसी प्रलोभन में आकर मतदान करने की अपील की है. इस दौरान उनके साथ उनके पोते और परिजन भी मौजूद रहे. खास बात ये रही है कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी भी उन्हें व्हील चेयर पर लाने उनके घर पहुंचे थे.