खंडवा। पूरे प्रदेश में भाजपा संगठन चुनाव चल रहे हैं. इसी दौरान जिलाध्यक्ष चुनाव प्रभारी आलोक संजर ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की. प्रभारी आलोक संजर ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर नामों की लिस्ट भोपाल भेजी जा रही है. नामों की घोषणा होने के पहले ही स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के लिए भाजपा कार्यकर्ता सेवादास पटेल को बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया है.
घोषणा से पहले ही बधाई देना शुरू
खंडवा में जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी आलोक संजर ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की. सभी कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी को अपनी-अपनी ओर से नाम सुझाए. वहीं नाम की घोषणा होने से पहले ही स्थानीय भाजपा नेताओं ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के करीबी सेवादास पटेल को बधाई देना शुरू कर दिया. हालांकि फिलहाल भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई हैं.
पार्टी की अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति हूं, दायित्व पूरा करूंगा
माना जा रहा है कि खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के करीबी सेवादास पटेल का जिलाध्यक्ष बनना तय है. संभावित जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वमान्य है. भारतीय जनता पार्टी में दीनदयाल उपाध्याय का सिद्धांत है, कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का भी कल्याण हो. और मैं भी पार्टी की अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति हूं. भाजपा में पद का नहीं दायित्व का महत्व है. और जो दायित्व मुझे मिला है, मैं उसे संगठन में रायशुमारी लेकर पूरा करूंगा.