खंडवा। ढोल की थाप पर थिरकते किन्नर समाज के लोग यहां किसी बच्चे के जन्मदिन पर नेक मांगने नहीं आए है, बल्कि अपने किन्नर गुरु के घर जन्मे गाय के बछड़े के जन्म के छठे दिन छठी पूजा में उसका नामकरण करने के बाद खुशियां मना रहे है. एक तरफ नाच कर खुशियां मनाईं जा रही है. दूसरी तरफ पंडित जी विधि विधान से गाय के बछड़े के लिए मंगल कामना के मंत्रोच्चार कर रहे हैं. (Kinnar Celebrated Birthday of Cow Child With Her Husband)
दरअसल खंडवा की किन्नर सिताराजान ने अपने घर जन्मे गाय के बछड़े के जन्म के छठे दिन यह विशेष आयोजन किया है. किन्नर सितारा बताती है कि वो बच्चे को जन्म नहीं दे सकती. इसलिए दान में मिली गाय के बछड़े के जन्म के बाद आज छठे दिन विशेष पूजन का आयोजन किया. पंडित जी ने जन्म समय देखकर गाय के बछड़े का नामकरण किया.
इस बछड़े का नाम जमुना रखा गया है. किन्नर ने बताया कि इस कार्यक्रम में उसके पति कैलाश ने भी उसका साथ दिया. किन्नर सितारा के इस आयोजन में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा भी शामिल हुए . उन्होंनें यहां पहुंचकर इस परिवार की हौसला अफजाई की और समाज को संदेश और बधाई दी.
देश की खुशहाली के लिए अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में जुटे देश भर के किन्नर
किन्नर ने 16 साल पहले की शादी
किन्नर सिताराजान, कैलाश नाम के युवक के साथ पत्नी की तरह रहती है. कैलाश के अनुसार, पिछले करीब 16 साल पहले दोनों ने शादी की और दोनों पति-पत्नी जैसे रह रहे हैं. कैलाश बताते हैं कि हमारे घर बच्चों की किलकारी तो नहीं गूंज सकती. इसलिए हमने समाज को संदेश देने के लिए दान में मिली गाय को अपनी बेटी मानकर पाला है. अब उसने एक बछिया को जन्म दिया है. जिसके आने से हमारे घर में खुशियां आईं हैं.