ETV Bharat / state

खरगोन हिंसा में घायल हुए किशोर शिवम शुक्ला को आया होश, आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं

खरगोन सांप्रदायिक हिंसा के दौरान गंभीर घायल शिवम शुक्ला नाम के किशोर को होश आ गया है. फिलहाल वे इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती हैं और अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं. इलाज कर रहे डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी हालत पर डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं.(Khargone violence update) (shivam shukla condition improved)

shivam shukla condition improved
खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम शुक्ला को आया होश
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 9:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए किशोर शिवम शुक्ला को होश आ गया है.उनका इंदौर के सीएचएल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने इसकी जानकारी दी. डॉक्टर ने कहा कि 16 वर्षीय लड़के को होश आ गया. लेकिन वह अभी भी आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. (ventilator support in ICU ward) उन्होंने कहा, "डॉक्टरों की एक टीम लड़के के स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. उसने अब कुछ निर्देशों का जवाब देना शुरू कर दिया है. लेकिन इसे ठीक होने में कुछ समय लगेगा." (Khargone violence update)

जल्द ठीक होने की उम्मीद: सीएचएल अस्पताल के डॉ निखिलेश जैन ने आईएएनएस को बताया. "हमारी पहली प्राथमिकता रोगी को होश में लाना था. वह अस्पताल लाए जाने के बाद से पूरी तरह से बेहोश अवस्था में था. अब, उसे होश आ गया है, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में कुछ समय लगेगा. हमें उम्मीद है कि वह अगले कुछ दिनों में पूरी तरह से ठीक हो जाएगा."
Khargone Violence:शादियों पर भी दंगे की मार, कर्फ्यू में शादी रचाई, बाइक पर हुई दुल्हन की विदाई

सिर पर आई थी गंभीर चोट: जानकारी के अनुसार, शिवम 10 अप्रैल को निकाले गए रामनवमी जुलूस में शामिल होने गए थे. लोगों के एक समूह ने जुलूस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद में सांप्रदायिक दंगा हो गया. झड़प के दौरान लड़के के सिर पर गंभीर चोट आई थी. पुलिस उसे खरगोन के नजदीकी अस्पताल ले गई. बाद में उन्हें सीएचएल अस्पताल इंदौर में स्थानांतरित कर दिया गया.
Khargone violence : हिंसा के दिन CCTV कैमरों में कैद हुई उपद्रवियों की करतूत
नोटिस जारी कर मांगा जवाब: इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने खरगोन जिला प्रशासन को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा था. आयोग ने लड़के को घायल करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है.
एनसीपीसीआर ने जिला कलेक्टर अनुग्रह पी को लिखे पत्र में कहा. "आयोग ने ट्विटर पर एक समाचार रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है. जिसमें आयोग के ध्यान में लाया गया है कि, रामनवमी के अवसर पर एक जुलूस के दौरान एक धार्मिक समुदाय द्वारा पथराव में एक 16 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है."

हिंसा ने नहीं उठने दी खरगोन की बेटी की डोली, उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, लूट ले गए सारा सामान, सुनें परिवार की जुबानी दर्द की कहानी...

आयोग का आदेश जारी: इसमें आगे कहा गया है, "यह सूचित किया जाता है कि उक्त धार्मिक समुदाय ने न केवल पथराव किया. बल्कि बड़े पैमाने पर हिंसा भी की. इसके अलावा आयोग को उक्त समाचार रिपोर्ट के माध्यम से यह भी सूचित किया जाता है कि, नाबालिग लड़के की स्थिति बहुत गंभीर है." आयोग ने प्रशासन से जांच शुरू करने और प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है.
-आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए किशोर शिवम शुक्ला को होश आ गया है.उनका इंदौर के सीएचएल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने इसकी जानकारी दी. डॉक्टर ने कहा कि 16 वर्षीय लड़के को होश आ गया. लेकिन वह अभी भी आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. (ventilator support in ICU ward) उन्होंने कहा, "डॉक्टरों की एक टीम लड़के के स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. उसने अब कुछ निर्देशों का जवाब देना शुरू कर दिया है. लेकिन इसे ठीक होने में कुछ समय लगेगा." (Khargone violence update)

जल्द ठीक होने की उम्मीद: सीएचएल अस्पताल के डॉ निखिलेश जैन ने आईएएनएस को बताया. "हमारी पहली प्राथमिकता रोगी को होश में लाना था. वह अस्पताल लाए जाने के बाद से पूरी तरह से बेहोश अवस्था में था. अब, उसे होश आ गया है, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में कुछ समय लगेगा. हमें उम्मीद है कि वह अगले कुछ दिनों में पूरी तरह से ठीक हो जाएगा."
Khargone Violence:शादियों पर भी दंगे की मार, कर्फ्यू में शादी रचाई, बाइक पर हुई दुल्हन की विदाई

सिर पर आई थी गंभीर चोट: जानकारी के अनुसार, शिवम 10 अप्रैल को निकाले गए रामनवमी जुलूस में शामिल होने गए थे. लोगों के एक समूह ने जुलूस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद में सांप्रदायिक दंगा हो गया. झड़प के दौरान लड़के के सिर पर गंभीर चोट आई थी. पुलिस उसे खरगोन के नजदीकी अस्पताल ले गई. बाद में उन्हें सीएचएल अस्पताल इंदौर में स्थानांतरित कर दिया गया.
Khargone violence : हिंसा के दिन CCTV कैमरों में कैद हुई उपद्रवियों की करतूत
नोटिस जारी कर मांगा जवाब: इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने खरगोन जिला प्रशासन को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा था. आयोग ने लड़के को घायल करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है.
एनसीपीसीआर ने जिला कलेक्टर अनुग्रह पी को लिखे पत्र में कहा. "आयोग ने ट्विटर पर एक समाचार रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है. जिसमें आयोग के ध्यान में लाया गया है कि, रामनवमी के अवसर पर एक जुलूस के दौरान एक धार्मिक समुदाय द्वारा पथराव में एक 16 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है."

हिंसा ने नहीं उठने दी खरगोन की बेटी की डोली, उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, लूट ले गए सारा सामान, सुनें परिवार की जुबानी दर्द की कहानी...

आयोग का आदेश जारी: इसमें आगे कहा गया है, "यह सूचित किया जाता है कि उक्त धार्मिक समुदाय ने न केवल पथराव किया. बल्कि बड़े पैमाने पर हिंसा भी की. इसके अलावा आयोग को उक्त समाचार रिपोर्ट के माध्यम से यह भी सूचित किया जाता है कि, नाबालिग लड़के की स्थिति बहुत गंभीर है." आयोग ने प्रशासन से जांच शुरू करने और प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है.
-आईएएनएस

Last Updated : Apr 16, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.