ETV Bharat / state

प्यार या पागलपन? जेल से छूटते ही फिर दी लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी, सिरफिरा आशिक गिरफ्तार - खंडवा लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी

खंडवा में नर्सिंग की एक छात्रा को एक युवक ने धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाया, जब युवती ने मना किया तो वो उसे धमकी देने लगा. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एसिड अटैक करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (Khandwa Acid Attack) (Khandwa Acid Attack threat)

Khandwa Acid Attack
लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी सिरफिरा आशिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 11:03 PM IST

खंडवा। नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा को एसिड अटैक की धमकी देने वाले सिरफिरे आशिक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी के पकड़े जाने से छात्रा और उसके परिवार ने राहत की सांस ली. इससे पहले भी आरोपी पर लव जिहाद की धारा में प्रकरण दर्ज हुआ था. कोतवाली पुलिस ने आरोपी जाबांज मंसुरी काे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक पूनमचंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया है.(Khandwa Acid Attack) (Khandwa Acid Attack threat)

लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन कर शादी का बनाया दबाव: आरोपी जाबांज कुरैशी की आशापुर में पंचर की दुकान है. सोमवार को छात्रा घर से कॉलेज के लिए आशापुर से खंडवा की बस में बैठी थी. आरोपी उसका पीछा करते हुए बाइक से खंडवा पहुंच गया. दोपहर में उसने बस स्टैंड के पास छात्रा को रोक लिया और उसे अपनी बाइक पर बैठने के लिए कहा, छात्रा के मना करने पर वह उसे धमकाने लगा. छात्रा का कहना है कि "जांबाज कुरैशी उससे शादी करना चाहता है. वह छात्रा पर मुस्लिम धर्म अपनाकर उससे शादी करने का दबाव बना रहा है. ना मानने पर उसने तेजाब से जलाने की बात भी कही है". मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अनीष अरझरे, हिंदू स्टूडेंट आर्मी के माधव झा और अनिमेष जोशी कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की.

MP Crime News: सरफिरे आशिक ने नर्सिंग कालेज की छात्रा को तेजाब से जला देने की धमकी

लव जिहाद का दूसरा मामला:आरोपी जाबांज पर लव जिहाद का एक मामला पहले से दर्ज है. बीती 10 जनवरी को खालवा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रहने वाली एक युवती को भी आरोपी ने लव जिहाद का शिकार बनाने का प्रयास किया था. इसी तरह से लड़की को धर्मांतरण नहीं करने पर धमकाया था. इस मामले में आशापुर चौकी में जांबाज पर प्रकरण दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 3 माह जेल में रहने के बाद वह जमानत पर छूटा था. (Khandwa Acid Attack) (Khandwa Acid Attack threat)

खंडवा। नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा को एसिड अटैक की धमकी देने वाले सिरफिरे आशिक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी के पकड़े जाने से छात्रा और उसके परिवार ने राहत की सांस ली. इससे पहले भी आरोपी पर लव जिहाद की धारा में प्रकरण दर्ज हुआ था. कोतवाली पुलिस ने आरोपी जाबांज मंसुरी काे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक पूनमचंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया है.(Khandwa Acid Attack) (Khandwa Acid Attack threat)

लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन कर शादी का बनाया दबाव: आरोपी जाबांज कुरैशी की आशापुर में पंचर की दुकान है. सोमवार को छात्रा घर से कॉलेज के लिए आशापुर से खंडवा की बस में बैठी थी. आरोपी उसका पीछा करते हुए बाइक से खंडवा पहुंच गया. दोपहर में उसने बस स्टैंड के पास छात्रा को रोक लिया और उसे अपनी बाइक पर बैठने के लिए कहा, छात्रा के मना करने पर वह उसे धमकाने लगा. छात्रा का कहना है कि "जांबाज कुरैशी उससे शादी करना चाहता है. वह छात्रा पर मुस्लिम धर्म अपनाकर उससे शादी करने का दबाव बना रहा है. ना मानने पर उसने तेजाब से जलाने की बात भी कही है". मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अनीष अरझरे, हिंदू स्टूडेंट आर्मी के माधव झा और अनिमेष जोशी कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की.

MP Crime News: सरफिरे आशिक ने नर्सिंग कालेज की छात्रा को तेजाब से जला देने की धमकी

लव जिहाद का दूसरा मामला:आरोपी जाबांज पर लव जिहाद का एक मामला पहले से दर्ज है. बीती 10 जनवरी को खालवा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रहने वाली एक युवती को भी आरोपी ने लव जिहाद का शिकार बनाने का प्रयास किया था. इसी तरह से लड़की को धर्मांतरण नहीं करने पर धमकाया था. इस मामले में आशापुर चौकी में जांबाज पर प्रकरण दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 3 माह जेल में रहने के बाद वह जमानत पर छूटा था. (Khandwa Acid Attack) (Khandwa Acid Attack threat)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.