ETV Bharat / state

MP: AIMIM ने रचा इतिहास, निकाय चुनाव में खुला ओवैसी का खाता - MP में AIMIM ने रचा इतिहास

मध्य प्रदेश में पहली बार नगर निकाय चुनाव लड़ी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम AIMIM) ने रविवार को प्रदेश में अपनी पहली जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. एआईएमआईएम प्रत्याशी शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के लिए वार्ड-14 से पार्षद का चुनाव जीत कर पार्टी को यह उपलब्धि हासिल करवाई है.

Asaduddin Owaisi AIMIM
MP में असदुद्दीन ओवैसी AIMIM ने रचा इतिहास
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 10:56 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपना खाता खोल लिया है. एआईएमआईएम की प्रत्याशी शाकीरा बिलाल ने कांग्रेस की तीन बार की पार्षद को हरा कर प्रदेश में एआईएमआईएम की शुरुआत की हैं. एआईएमआईएम प्रत्याशी शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के लिए वार्ड-14 से पार्षद का चुनाव जीत कर पार्टी को यह उपलब्धि हासिल करवाई है. खंडवा नगर निगम में 50 वॉर्ड हैं. इनमें से एआईएमआईएम ने 10 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे थे.

मुस्लिम बाहुल्य वार्ड: घासपुरा निवासी शाकीरा बिलाल छत्रपति शिवाजी वार्ड से चुनाव लड़ी. पूरे चुनाव में शाकीरा ने प्रचार नहीं किया. एआईएमआईएम की पार्षद प्रत्यशी ग्रहणी हैं. शाकीरा के पति बिलाल मकानों को पेन्ट करने का काम करते हैं. उन्हें यकीन था की वह इस चुनाव में विजय होंगी. खंडवा के छत्रपति शिवजी वार्ड से एआईएमआईएम की प्रत्यशी शाकीरा के सामने कांग्रेस की तीन बार से पार्षद रही नूरजहां बी चुनाव मैदान में थीं. यह वार्ड मुस्लिम बाहुल्य वार्ड है.
ओवैसी की पार्टी AIMIM ने MP में रचा इतिहास, 4 पार्षद सीटों पर दर्ज की जीत

एआईएमआईएम की पकड़ मजबूत: एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की सभा के बाद खंडवा के मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में एआईएमआईएम की पकड़ मजबूत होने लगी थी. इसी का नतीजा है कि प्रदेश में खंडवा एआईएमआईएम ने अपना खाता खोल दिया है. शाकीरा ने बताया कि परदे में रह कर भी राजनीती की जा सकती है. उन्होंने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का धन्यवाद करते हुए कहा कि, असद साहब ने मुझे मौका दिया मैनें चुनाव जीत कर इस जीत को उनकी झोली डाल दिया है. पति बिलाल पेंटर ने कहा कि, अभी ये मात्र शुरुआत है. आने वाले वक़्त में हमारी कयादत और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि वार्ड में बहुत मूलभूत समस्या है. पहले हम उनपर ध्यान देंगे. साथ ही वार्ड में शिक्षा के स्तर को भी बढ़ाया जाएगा. उन्हाेंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपना खाता खोल लिया है. एआईएमआईएम की प्रत्याशी शाकीरा बिलाल ने कांग्रेस की तीन बार की पार्षद को हरा कर प्रदेश में एआईएमआईएम की शुरुआत की हैं. एआईएमआईएम प्रत्याशी शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के लिए वार्ड-14 से पार्षद का चुनाव जीत कर पार्टी को यह उपलब्धि हासिल करवाई है. खंडवा नगर निगम में 50 वॉर्ड हैं. इनमें से एआईएमआईएम ने 10 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे थे.

मुस्लिम बाहुल्य वार्ड: घासपुरा निवासी शाकीरा बिलाल छत्रपति शिवाजी वार्ड से चुनाव लड़ी. पूरे चुनाव में शाकीरा ने प्रचार नहीं किया. एआईएमआईएम की पार्षद प्रत्यशी ग्रहणी हैं. शाकीरा के पति बिलाल मकानों को पेन्ट करने का काम करते हैं. उन्हें यकीन था की वह इस चुनाव में विजय होंगी. खंडवा के छत्रपति शिवजी वार्ड से एआईएमआईएम की प्रत्यशी शाकीरा के सामने कांग्रेस की तीन बार से पार्षद रही नूरजहां बी चुनाव मैदान में थीं. यह वार्ड मुस्लिम बाहुल्य वार्ड है.
ओवैसी की पार्टी AIMIM ने MP में रचा इतिहास, 4 पार्षद सीटों पर दर्ज की जीत

एआईएमआईएम की पकड़ मजबूत: एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की सभा के बाद खंडवा के मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में एआईएमआईएम की पकड़ मजबूत होने लगी थी. इसी का नतीजा है कि प्रदेश में खंडवा एआईएमआईएम ने अपना खाता खोल दिया है. शाकीरा ने बताया कि परदे में रह कर भी राजनीती की जा सकती है. उन्होंने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का धन्यवाद करते हुए कहा कि, असद साहब ने मुझे मौका दिया मैनें चुनाव जीत कर इस जीत को उनकी झोली डाल दिया है. पति बिलाल पेंटर ने कहा कि, अभी ये मात्र शुरुआत है. आने वाले वक़्त में हमारी कयादत और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि वार्ड में बहुत मूलभूत समस्या है. पहले हम उनपर ध्यान देंगे. साथ ही वार्ड में शिक्षा के स्तर को भी बढ़ाया जाएगा. उन्हाेंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.