खंडवा। (Khandwa Crime News) एमपी में टॉयलेट क्लीनर से पोछा लगाने का विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की मां और बेटी दोनों ने ही जान दे दी. खंडवा में इस हैरान करने वाली वारदात के बाद से सनसनी है. मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के घासपुरा क्षेत्र के गुरुवा गली का है. दरअसल मां-बेटी के बीच घर में बर्तन और साथ ही झाड़ू पोछा के नाम पर अक्कसर विवाद होता रहता था. मगर आज बाताबाती इतनी ज्यादा हुई कि मामला जान देने तक पहुंच गया. यहां बिदा बी नाम की एक महिला और उसका परिवार काफी लंबे समय से रह रहा था. आज बेटी शबनम के साथ दिन में कहा-सुनी हो गई. शबनम घर में पोछा लगा रही थी, उसकी मां आबिदा बी उसके पास में ही खड़ी थीं, और दोनों में कहासुनी हो गई. दोनों के बीच तकरार इतना बढ़ गया कि गुस्से में सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया.
बेटी की मौत, मां की हालत गंभीर: मां-बेटी के बीच विवाद के थोड़ी ही देर बाद बेटा रेहान घर पहुंचा. मगर घर के भीतर का दृष्य देख उसके होश उड़ गए. उसने अपनी मां और बहन दोनों को फर्श पर तड़पता देखा. उसने घटना की जानकारी मोबाइल से पास में ही रह रहे अपने मामा को दी और घर बुलाया. फौरन घर में आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गए. लोगों ने तुरंत मां-बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया. मगर दुर्भाग्य से बेटी शबनम की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसकी मां आबिदा बी अभी भी गंभीर हालत में है और जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है. फिलहाल उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है.
परिवार काफी संपन्न है: मृतक शबनम के अब्बा रमजान वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं और साथ ही लोगों की मदद भी करते रहते हैं. शबनम इंदौर में रहती थी और वहां हायर एज्यूकेशन कंप्लीट कर रही थी. इसके साथ ही वो जब भी इंदौर से खंडवा आती मुहल्ले के बच्चों को पढ़ाती थी. इतना ही नहीं पढाई के साथ ही खंडवा के मदरसे में जाकर बच्चियों को तालीम भी देती थी. मृतक लड़की शबनम की उम्र महज 23 साल थी. घटना आज सुबह 8.30 बजे सुबह की है. घासपुरा मस्जिद के इलाके में यह परिवार रहता है. महिला का बेटा रेहान और भाई गुलाम मोहम्द ऑटो से दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और अब एंबुलेंस से आबिदा को इंदौर शिफ्ट किया गया है जहां इलाज चल रहा है.