ETV Bharat / state

khandwa Sisters Suicide Case: वॉइस रिकार्डिंग से सामने आया 3 सगी बहनों की आत्महत्या का रहस्य, हैरान कर देगी मौत की वजह - reason behind khandwa Sisters Suicide Case

खंडवा पुलिस ने तीन सगी बहनों की आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. तीनों बहनें पारिवारिक रूप से अवसाद में थी. आत्महत्या से पहले मृतक सोनू ने भाई, बहन और जीजा को चार वाइस रिकार्डिंग भेजी थीं. जिसनें उनसे भाभी द्वारा गेंहू ना देने और जीजा की शराब की लत को लेकर बात कही थी. (khandwa Sisters Suicide Case)

khandwa Sisters Suicide Case
पुलिस ने सुलझाई तीन बहनों की आत्महत्या का गुत्थी
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 8:48 AM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में तीन सगी बहनों के आत्महत्या का रहस्य मोबाइल के वाइस रिकार्डिंग से निकल आया है. आत्महत्या से पहले बड़ी बहन सोनू ने गुडी में रहने वाले भाई, बहन और जीजा को चार वाइस रिकार्डिंग भेजी थीं. इसमें उसने भाभी द्वारा गेहूं नहीं देने की शिकायत की थी. उसने बताया था कि भाभी खेत में काम नहीं करने देती थी. बैल उसके होने के बाद भी खेत से निकलने वाले गेंहू पर भाभी ताला लगाकर रखती थी. वहीं बहन सावित्री को ससुराल में खुश नहीं रखे जाने की बात कही थी. (khandwa Sisters Suicide Case)

पुलिस ने सुलझाई तीन बहनों की आत्महत्या का गुत्थी

आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में सोनू का मोबाइल रहा अहम: पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने प्रेसवार्ता कर इस सनसनी खेज मामले से पर्दा उठाया. उन्होंने बताया कि जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटाघाट में बुधवार को तीन सगी बहने सोनू, सावित्री और ललिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. इस मामले को सुलझाने में सोनू का मोबाइल अहम रहा. सोनू के मोबाइल की काल डिटेल और व्हाटसएप पर भेज गए संदेश देखे. आत्महत्या करने से पहले सोनू, सावित्री और ललिता ने अपनी बड़ी बहन चंपक से बात की थी. इसके बाद सोनू ने रात करीब नौ बजे चार वाइस रिकार्डिंग की. यह रिकार्डिंग उसने गुड़ी में रहने वाले बड़े भाई, बड़ी बहन और जीजा को भेजी.

नशे में रहते हैं जीजा, सावित्री को खुश नहीं रखते: जीजा को भेजी रिकार्डिंग में सोनू ने शराब की लत को लेकर कहा. उसने कहा वह बहन सावित्री को परेशान करते हैं. उसे शादी के बाद कभी सुख नहीं दिया. जीजा शराब के नशे में ही रहते हैं. बड़ी बहन और भाई को भेजी रिकार्डिंग में कहा कि खेत हमारा भी है और बैल भी लेकिन ना तो उन्हे खेत में काम करने दिया जाता हैं और ना ही खाने के लिए गेंहू देते हैं. मक्का की रोटी खाना पड़ती है. भाभी से जब भी गेंहू मांगे वह मना कर देती हैं. उन्होंने गेंहू की कोठी में ताला लगा रखा है. इस बारे में कई बार भाई से कहो तो वह भाभी को कुछ नहीं कहता. अब हम लोग अकेले रह गए हैं. जिरोती पर्व पर जब सावित्री घर आई तो भाभी ने विवाद किया. गेंहू मांगे लेकिन नहींं दिए. इसके चलते हम लोगों ने यह आत्मघाती कदम उठाया.

Khandwa MP crime : खंडवा में तीन बहनों के एक साथ फांसी लगाने के मामले में अभी सस्पेंस, पुलिस जांच में जुटी

रस्सी खरीदने से पहले बनाया था वीडियो: सोनू के मोबाइल में पुलिस को वीडियो रिकार्डिंग मिली है. यह सोनू ने अपने मोबाइल से रिकार्ड किए थे. मंगलवार को जब तीनों बहने सोनू, सावित्री और ललिता बाइक से सिंगोट बाजार आई थी, इस दौरान सोनू ने तीनों का एक साथ घुमते हुए वीडियो बनाया था. इसके बाद रस्सी लेकर घर आई. मोबाइल में जीजा दीपक का वीडियो भी है. इस वीडियो में जीजा शराब के नशे में धुत्त होकर बिस्तर पर लेटा हुआ है.
(khandwa Sisters Suicide Case) (Three Sisters Committed Suicide By Hanging in Khandwa)

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में तीन सगी बहनों के आत्महत्या का रहस्य मोबाइल के वाइस रिकार्डिंग से निकल आया है. आत्महत्या से पहले बड़ी बहन सोनू ने गुडी में रहने वाले भाई, बहन और जीजा को चार वाइस रिकार्डिंग भेजी थीं. इसमें उसने भाभी द्वारा गेहूं नहीं देने की शिकायत की थी. उसने बताया था कि भाभी खेत में काम नहीं करने देती थी. बैल उसके होने के बाद भी खेत से निकलने वाले गेंहू पर भाभी ताला लगाकर रखती थी. वहीं बहन सावित्री को ससुराल में खुश नहीं रखे जाने की बात कही थी. (khandwa Sisters Suicide Case)

पुलिस ने सुलझाई तीन बहनों की आत्महत्या का गुत्थी

आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में सोनू का मोबाइल रहा अहम: पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने प्रेसवार्ता कर इस सनसनी खेज मामले से पर्दा उठाया. उन्होंने बताया कि जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटाघाट में बुधवार को तीन सगी बहने सोनू, सावित्री और ललिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. इस मामले को सुलझाने में सोनू का मोबाइल अहम रहा. सोनू के मोबाइल की काल डिटेल और व्हाटसएप पर भेज गए संदेश देखे. आत्महत्या करने से पहले सोनू, सावित्री और ललिता ने अपनी बड़ी बहन चंपक से बात की थी. इसके बाद सोनू ने रात करीब नौ बजे चार वाइस रिकार्डिंग की. यह रिकार्डिंग उसने गुड़ी में रहने वाले बड़े भाई, बड़ी बहन और जीजा को भेजी.

नशे में रहते हैं जीजा, सावित्री को खुश नहीं रखते: जीजा को भेजी रिकार्डिंग में सोनू ने शराब की लत को लेकर कहा. उसने कहा वह बहन सावित्री को परेशान करते हैं. उसे शादी के बाद कभी सुख नहीं दिया. जीजा शराब के नशे में ही रहते हैं. बड़ी बहन और भाई को भेजी रिकार्डिंग में कहा कि खेत हमारा भी है और बैल भी लेकिन ना तो उन्हे खेत में काम करने दिया जाता हैं और ना ही खाने के लिए गेंहू देते हैं. मक्का की रोटी खाना पड़ती है. भाभी से जब भी गेंहू मांगे वह मना कर देती हैं. उन्होंने गेंहू की कोठी में ताला लगा रखा है. इस बारे में कई बार भाई से कहो तो वह भाभी को कुछ नहीं कहता. अब हम लोग अकेले रह गए हैं. जिरोती पर्व पर जब सावित्री घर आई तो भाभी ने विवाद किया. गेंहू मांगे लेकिन नहींं दिए. इसके चलते हम लोगों ने यह आत्मघाती कदम उठाया.

Khandwa MP crime : खंडवा में तीन बहनों के एक साथ फांसी लगाने के मामले में अभी सस्पेंस, पुलिस जांच में जुटी

रस्सी खरीदने से पहले बनाया था वीडियो: सोनू के मोबाइल में पुलिस को वीडियो रिकार्डिंग मिली है. यह सोनू ने अपने मोबाइल से रिकार्ड किए थे. मंगलवार को जब तीनों बहने सोनू, सावित्री और ललिता बाइक से सिंगोट बाजार आई थी, इस दौरान सोनू ने तीनों का एक साथ घुमते हुए वीडियो बनाया था. इसके बाद रस्सी लेकर घर आई. मोबाइल में जीजा दीपक का वीडियो भी है. इस वीडियो में जीजा शराब के नशे में धुत्त होकर बिस्तर पर लेटा हुआ है.
(khandwa Sisters Suicide Case) (Three Sisters Committed Suicide By Hanging in Khandwa)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.