खंडवा। खंडवा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मुंबई गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचते ही जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही. पैंट्री कार डिब्बे के कर्मचारियों का आरोप था कि भुसावल जंक्शन पर 60 से 70 अवैध वेंडरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की, तोड़फोड़ की और कैश लूट ले गए. हंगमा होते देख मौके पर जीआरपी पुलिस सहित अन्य रेलवे अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची.
अवैध वेंडरों पर लूटपाट का आरोप: मुंबई से चलकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के पैंट्री कार के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि भुसावल जंक्शन पर करीब 60 से 70 अवैध वेंडरों ने जमकर मारपीट की थी. सिर्फ यही नहीं उन्होंने ट्रेन के पैंट्री कार के डब्बे में घुसकर तोड़फोड़ की ओर कर्मचारियों के डॉक्यूमेंट और कैश भी छुड़ाकर साथ ले गए. पैंट्री कार के कर्मचारियों का आरोप है कि अवैध वेंडरों के साथ जीआरपी और आरपीएफ का स्टाफ भी था, लेकिन उन्होंने मारपीट को नहीं रोका और उन वेंडरों पर कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि मामला भुसावल स्टेशन का होने के चलते खंडवा स्टाफ ने शिकायत दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ताओं को वापस भुसावल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: |
सामान बेचने को लेकर हुआ विवाद: बताया जा रहा है कि ट्रेन में सामान बेचने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. जिसके बाद अवैध वेंडरो ने इस घटना को अंजाम दिया. पैंट्री मैनेजर ने बताया कि भुसावल के पास 60 - 70 लोग पैंट्री कार डिब्बे में घुसे और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद उन्होंने डिब्बे में तोड़फोड़ की. उसके बाद वह हमारे पास मौजूद दस्तावेज और नगदी लूटकर ले गए.इस दौरान रेलवे पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.