खंडवा/नरसिंहपुर। ओंकारेश्वर में बस स्टैंड पर लगभग 70 श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस ओंकारेश्वर बांध की मुख्य नहर में गिरते-गिरते बची गई, वहीं नरसिंहपुर में तेज रफ्तार कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी. दोनों हादसों में यात्री घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है.
खंडवा में ऐसे हादसे का शिकार हुई बस: खंडवा में बस नहर पर बने पुल की दीवार से जाकर टकरा गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं में दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे में फिलहाल 10 लोग गंभीर घायल हैं, जिनका ओंकारेश्वर हॉस्पिटल में उपचार जारी है. हादसे में खरगोन, धार, धामनोद के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले थे, श्रद्धालु अलग-अलग स्थानों की तीर्थ यात्रा कर अंतिम दर्शन के लिए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे थे. यहां से दर्शन कर घर वापस लौटते समय ओंकारेश्वर में बस स्टैंड से कुछ ही दूर बस दुर्घटना का शिकार हो गई, घटना को लेकर मांधाता टीआई बलराम सिंह राठौर ने बताया कि "बस प्रेशर ब्रेक की होने के कारण श्रद्धालुओं ने धक्का लगाकर स्टार्ट किया था. बस बस स्टैंड से निकली ही थी कि उसके ब्रेक नहीं लगे और मुख्य नहर पर बने पुल की दीवार में जाकर टकरा गई. गनीमत रहे की सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. अफरा तफरी में कुछ लोग जान बचाकर कूदे थे, सूचना मिलने पर ताबड़तोड़ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को सिविल हॉस्पिटल ओकारेश्वर पहुंचाया, जहां फिलहाल घायलों का उपचार जारी है."
Chhindwara Car Accident बेकाबू कार पलटी, घटना का लाइव वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
नरसिंहपुर में तेज रफ्तार कंटेनर ने बस को मारी टक्कर: नेशनल हाईवे 45 के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा के पास आज एक बस को तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी, इस घटना में बस में सवार यात्रियों में लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. मौके पर तेंदूखेड़ा पुलिस बल और तहसीलदार पहुंचे, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शासकीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो राजमार्ग से लेकर तेंदूखेड़ा मदनपुर तक आए दिन इस तरीके की घटनाएं घटित होती हैं, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत भी हो चुकी हैं लेकिन जिम्मेदारों ने अभी तक ऐसी कोई पहल नहीं की है जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.Narsinghpur Road Accident