खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की पुलिस 15 सालों से जिसे तलाश रही थी वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर लोगों को जादू दिखा रहा था. दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी बिहार के मुजफ्फरनगर में जादूगर बनकर मेले में जादू दिखाने लगा था. जावर थाने की पुलिस ने उसे चलते शो से गिरफ्तार किया है. उस पर करीब दस हजार रुपये का इनाम रखा गया था. आरोपी इतना शातिर है कि उसे पकड़ने में पुलिस को 15 साल का लंबा वक्त लग गया.
मेले में दिखा रहा था जादू: 16 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में सुरगांव बंजारी निवासी आरोपी नानकराम बिहार के मुजफ्फरपुर (Nanakram Muzaffarpur Bihar) चला गया. यहां उसने अपना नाम नान्या उर्फ राजा पुत्र रामेश्वर रख लिया था. उसे लोग महाकाल जादूगर आरके सम्राट (Magician rk samrat arrested) के नाम से जानने थे. गांव में लगने वाले मेले में वह जादू दिखाता था. इधर खंडवा की सायबर सेल पुलिस उसका पता करने में लगी हुई थी. कुछ दिन पहले सायबर सेल को उसकी लोकेशन मुजफ्फरपुर की मिली. जिसके बाद जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट (Jawar police station in-charge Shivram Jat) ने एएसआई कैलाश तिवारीऔर प्रधान आरक्षक हेमंत अग्रवाल को मुजफ्फरपुर भेजा. आरोपी मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाजना में मेले के अंदर जादू का शो करते हुए मिला. पुलिसकर्मियों ने चलते शो में ही उसे पकड़ लिया. जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट ने बताया कि रेप आरोपी महाकाल जादूगर आरके सम्राट (Rape accused mahakal magician rk samrat arrested) को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Indore Crime News: इंदौर में बीच सड़क पर युवतियों में घमासान, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
यह है मामला: 2007 में नानकराम ने ग्राम सुरगांव बंजारी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. इस मामले में जावर पुलिस ने नानकराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ दिन बाद ही उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी. जिसके बाद नानकराम फरार हो गया था. कोर्ट ने उसका स्थाई वारंट जारी किया था. पुलिस अधीक्षक ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम भी रखा था. पुलिस लगातार नानकराम की तलाश में थी लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा था.
(khandwa Jawar police action) (Rape accused showing magic in Bihar) (Rape accused magician arrested) (magician arrested in magic show) (bihar police caught jadugar rapist)