खंडवा। खंडवा पुलिस ने सूदखोरों और फर्जी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मुहिम शुरू की है. यह मुहिम कई लोगों के परेशान होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने के बाद खंडवा पुलिस के द्वारा शुरू की गई है. इस मुहिम के तहत खंडवा पुलिस ने ऐसे लोगों से आगे आकर शिकायत करने की अपील की है, जो लोग सूदखोरों से परेशान है और फर्जी चिटफंड कंपनियों का शिकार हुए हैं. कोरोना महामारी के बीच लागू किए गए लॉकडाउन के बाद कई लोगों की जिंदगी पटरी से उतर गई ऐसे में रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों की जिंदगी में भी उथल पुथल देखने को मिली. वहीं ऐसे समय में सूदखोरों से परेशान लोगों ने आत्मघाती कदम उठाए. तो वहीं फर्जी चिटफंड कंपनियों के चलते भी लोगों ने आत्माहत्या जैसे कदम उठाए है.
खंडवा पुलिस के मुताबिक बीते लॉकडाउन के समय में 40 से अधिक आत्महत्या के मामले सामने आ चुके थे. इसी को देखते हुए कुछ समय पूर्व खंडवा पुलिस ने पहले पुलिस मित्र अभियान हेल्पलाइन शुरू की थी. जिसके तहत लॉकडाउन के चलते लोग किसी भी तरह के तनाव से ग्रस्त होने पर खंडवा पुलिस से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते थे और पुलिस उन्हें हर तरह की मदद की थी. वहीं अब खंडवा पुलिस ने सूदखोरों और चिटफंड कंपनियों से ठगे गए लोगों से आगे आकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. सूदखोरों और फर्जी चिटफंड से परेशान लोग शहर के किसी भी थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
एसपी विवेक सिंह ने लोगों से अपील की है. सूदखोरों और फर्जी चिटफंड कंपनियों के चंगुल में फंसे हुए लोग पुलिस से आकर शिकायत दर्ज कराएं. यह लोग बिना डरे किसी भी थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं उनके नाम आदि गोपनीय रखे जाएंगे.