ETV Bharat / state

सिवनी में भीषण सड़क हादसा, एंबुलेंस और 2 बाइकों की सीधी टक्कर, 3 की मौत व 2 घायल - SEONI ROAD ACCIDENT

सिवनी के बम्होरी गांव के पास की घटना, 3 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, बाइक-एंबुलेंस के उड़े परखच्चे.

SEONI BAMHORI VILLAGE 3 DIED
सिवनी के बम्होरी गांव के पास भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 7:42 AM IST

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 2 युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. ये हादसा सिवनी के छिंदवाड़ा रोड से लखनवाड़ा जाने वाले मार्ग पर हुआ है.

एंबुलेंस और दो बाइकों के बीच हुई टक्कर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे छिंदवाड़ा रोड बम्होरी गांव के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस और दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. ये हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल में ही 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. जबकि दो युवक घायल हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. मृतकों के नाम गजेंद्र बघेल, बबलू बघेल और निहाल यादव है. गजेंद्र और बबलू जमुनिया थाना लखनवाड़ा क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं. जबकि निहाल यादव सुरेखा केवलारी का निवासी है.

जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी (ETV Bharat)

हादसे की जांच कर रही पुलिस

Seoni Road Accident
एंबुलेंस और दो बाइकों के बीच हुई टक्कर (ETV Bharat)

घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को घटनास्थल से पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया, ''कोतवाली क्षेत्र के बम्होरी गांव के पास एंबुलेंस और बाइक के बीच एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 व्यक्ति घायल हैं. शवों को घटनास्थल से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां इनका पंचनामा और पीएम की कार्रवाई की जा रही है. इनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. ये हादसा कैसे हुआ है. इसकी हम लोग जांच कर रहे हैं.''

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 2 युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. ये हादसा सिवनी के छिंदवाड़ा रोड से लखनवाड़ा जाने वाले मार्ग पर हुआ है.

एंबुलेंस और दो बाइकों के बीच हुई टक्कर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे छिंदवाड़ा रोड बम्होरी गांव के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस और दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. ये हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल में ही 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. जबकि दो युवक घायल हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. मृतकों के नाम गजेंद्र बघेल, बबलू बघेल और निहाल यादव है. गजेंद्र और बबलू जमुनिया थाना लखनवाड़ा क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं. जबकि निहाल यादव सुरेखा केवलारी का निवासी है.

जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी (ETV Bharat)

हादसे की जांच कर रही पुलिस

Seoni Road Accident
एंबुलेंस और दो बाइकों के बीच हुई टक्कर (ETV Bharat)

घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को घटनास्थल से पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया, ''कोतवाली क्षेत्र के बम्होरी गांव के पास एंबुलेंस और बाइक के बीच एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 व्यक्ति घायल हैं. शवों को घटनास्थल से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां इनका पंचनामा और पीएम की कार्रवाई की जा रही है. इनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. ये हादसा कैसे हुआ है. इसकी हम लोग जांच कर रहे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.