सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 2 युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. ये हादसा सिवनी के छिंदवाड़ा रोड से लखनवाड़ा जाने वाले मार्ग पर हुआ है.
एंबुलेंस और दो बाइकों के बीच हुई टक्कर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे छिंदवाड़ा रोड बम्होरी गांव के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस और दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. ये हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल में ही 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. जबकि दो युवक घायल हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. मृतकों के नाम गजेंद्र बघेल, बबलू बघेल और निहाल यादव है. गजेंद्र और बबलू जमुनिया थाना लखनवाड़ा क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं. जबकि निहाल यादव सुरेखा केवलारी का निवासी है.
- भीषण हादसे के बाद ट्रक में दबे ड्राइवर-क्लीनर, रेस्क्यू में लगे 4 घंटे, दोनों की मौत
- मुरैना में बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, रोते बिलखते परिजन ने किया सड़क जाम
हादसे की जांच कर रही पुलिस
घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को घटनास्थल से पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया, ''कोतवाली क्षेत्र के बम्होरी गांव के पास एंबुलेंस और बाइक के बीच एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 व्यक्ति घायल हैं. शवों को घटनास्थल से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां इनका पंचनामा और पीएम की कार्रवाई की जा रही है. इनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. ये हादसा कैसे हुआ है. इसकी हम लोग जांच कर रहे हैं.''