खंडवा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब पुलिस और सख्त हो गई है. जिसके चलते लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस चालानी कार्रवाई के साथ साथ बॉडओवर की कार्रवाई भी कर रही है.
![Somewhere the challan somewhere and the bond over action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-kha-02-police-pkg-7203889_02052020172815_0205f_02320_566.jpg)
खंडवा जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 47 तक पहुंच चुके हैं, यहीं नहीं अब तक 7 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. इन सब के बावजूद लोग किसी न किसी बहाने घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते अब पुलिस भी ऐसे लोगों पर सख्त हो गई है. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर बेरिकेड्स लगाकर लोगों को रोक रही है. इनमें जो लोग किसी बहाने से सड़कों पर घूमते पाए जा रहे हैं उन पर चालानी कार्रवाई हो रही है. साथ ही नहीं मानने पर ऐसे लोगों को पुलिस थाने ले जा रही हैं और उन पर 188 के तहत बॉड ओवर की कार्रवाई कर रही हैं.
![Somewhere the challan somewhere and the bond over action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-kha-02-police-pkg-7203889_02052020172815_0205f_02320_542.jpg)
एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने कहा कि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें सबक सिखाने के लिए मानसिक रूप से सजा दे रहे हैं. उन्हें कुछ देर तक खड़ा रखा जा रहा है. वहीं जो लोग पुलिस की कार्रवाई में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उन्हें पुलिस के वाहन में बैठाकर पुलिस थाने ले जाया जा रहा हैं और ऐसे लोगों पर बॉड ओवर की कार्रवाई की जा रही है.
![Somewhere the challan somewhere and the bond over action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-kha-02-police-pkg-7203889_02052020172815_0205f_02320_1110.jpg)