खंडवा। लॉकडाउन के चलते खंडवा जिले के लगभग 40 युवा गुजरात के वापी और वलसाड़ जिले में फंसे हुए हैं. हस्ताक्षर और वीडियो संदेश के माध्यम से इन युवाओं ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि, उन्हें जल्द ही अपने मूल जिले तक लाने की व्यवस्था कराई जाए. ये कामगार युवा खंडवा के विभिन्न गांवों के मूल निवासी हैं.
इन युवाओं ने बताया कि उन्हें वहां पर अब समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है और परिवार वालों को भी उनकी चिंता सता रही है. ऐसे में वो चाहते हैं की, खंडवा का जिला प्रशासन उनकी गुहार को सुनें और उन्हें अपने-अपने गांव तक सुरक्षित किसी तरह पहुंचा दें.
बीते दिनों मध्य प्रदेश सरकार की ओर से राजस्थान के कोटा से प्रदेश के छात्रों को अपने- अपने घरों तक लाने की व्यवस्था की गई थी. वहीं अब कर्नाटक के उडुपी में भी जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को लाने की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही अब इन युवाओं ने भी अपने गांव तक सकुशल वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.