ETV Bharat / state

Khandwa News: खंडवा में तितलियों का अनोखा संसार, बटरफ्लाई पार्क बनकर तैयार, पर्यटकों में उत्साह

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद में तितलियों का संसार बसाया जा रहा है. यहां तितली पार्क बनकर तैयार हो गया है. पर्यटकों में तितली पार्क को लेकर उत्साह है.

khandwa Butterfly Park
खंडवा बटरफ्लाई पार्क
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 5:49 PM IST

खंडवा में तितलियों का अनोखा संसार

खंडवा। प्रकृति में जैव विविधताओं में तितलियों की अपनी दुनिया है. खूबसूरती से सराबोर तितलियों के संसार को हरसूद में बसाया जा रहा है. इस काम को प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने शुरू कर दिया है. यहां 150 से अधिक प्रजाति की तितलियां देखने को मिलेगी. ये पार्क पूरी तरह बनकर अभी तैयार भी नहीं हुआ है और पर्यटक अभी से इस पार्क में घूमने के लिए आने लगे हैं. साथ ही यहां आने वाला हर पर्यटक अभी से रोमांचित है. पर्यटकों की मानें तो बचपन के बाद जिंदगी की बढ़ती भागदौड़ के बीच तितलियों को यूं करीब से देखने और जानने का मौका नहीं मिला. देखे एक विशेष रिपोर्ट

तितलियों के लिए किया गया बेहतर वातावरण: राजा हर्षवर्धन की नगरी हरसूद अब इतिहास में दर्ज है. एशिया के सबसे बड़े इंदिरा सागर में समाई इस नगरी के विस्थापन का दर्द और यहां के लोगों का बलिदान किसी से छिपा नहीं है. विस्थापन का एक ऐसा दंश झेला जो इतिहास के पन्नों पर एक बलिदान गाथा बनकर अमिट छाप छोड़ गया. इसी हरसूद के चारखेड़ा में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने तितलियों का एक पार्क बनवाया है. रंग बिरंगी तितलियों को बेहतर वातारण प्रदान करने के लिए बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया गया है. तितलियों के संसार को देखने के लिए पर्यटक पहुंचने लगे हैं. पार्क को देखकर काफी खुश हो रहे हैं. पर्यटक यहां बटरफ्लाई के कटआउट के सामने और पार्क में सेल्फी लेकर इस पार्क में बिताए पल को कैमरे में कैद रहे हैं.

khandwa Butterfly Park
सेल्फी लेते पर्यटक

14 हेक्टेयर में तैयार किया जा रहा पार्क: बटरफ्लाई पार्क जो 14 हेक्टेयर में तैयार किया जा रहा है. यहां तितलियों के लिए बेहतर रहवास और अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है. बटरफ्लाई पार्क में तितलियों के लिए फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं. बताया जाता है कि तितलियां फूलों से आकर्षित होती हैं और इससे अपना भोजन भी तैयार करती हैं. करीब 7 करोड़ की लागत से यह बटरफ्लाई पार्क तैयार किया गया है. जहां करीब 150 प्रजाति की तितलियों को यहां लाकर छोड़ा जाएगा.

खंडवा की खबरें पढ़ें...

पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ: तितलियों के लिए बन रहे आकर्षक पार्क को देखने के लिए अभी से पर्यटक पहुंचने लगे हैं. आने वाले दिनों में यहां पर्यटक तितलियों का संसार देख सकेंगे. साथ ही यहां कैम्पिंग और बोटिंग का आनंद भी ले सकेंगे. लोग छोटी तवा नदी के पास होने वाली इस हलचल से अभी से रोमांचित हैं.

खंडवा में तितलियों का अनोखा संसार

खंडवा। प्रकृति में जैव विविधताओं में तितलियों की अपनी दुनिया है. खूबसूरती से सराबोर तितलियों के संसार को हरसूद में बसाया जा रहा है. इस काम को प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने शुरू कर दिया है. यहां 150 से अधिक प्रजाति की तितलियां देखने को मिलेगी. ये पार्क पूरी तरह बनकर अभी तैयार भी नहीं हुआ है और पर्यटक अभी से इस पार्क में घूमने के लिए आने लगे हैं. साथ ही यहां आने वाला हर पर्यटक अभी से रोमांचित है. पर्यटकों की मानें तो बचपन के बाद जिंदगी की बढ़ती भागदौड़ के बीच तितलियों को यूं करीब से देखने और जानने का मौका नहीं मिला. देखे एक विशेष रिपोर्ट

तितलियों के लिए किया गया बेहतर वातावरण: राजा हर्षवर्धन की नगरी हरसूद अब इतिहास में दर्ज है. एशिया के सबसे बड़े इंदिरा सागर में समाई इस नगरी के विस्थापन का दर्द और यहां के लोगों का बलिदान किसी से छिपा नहीं है. विस्थापन का एक ऐसा दंश झेला जो इतिहास के पन्नों पर एक बलिदान गाथा बनकर अमिट छाप छोड़ गया. इसी हरसूद के चारखेड़ा में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने तितलियों का एक पार्क बनवाया है. रंग बिरंगी तितलियों को बेहतर वातारण प्रदान करने के लिए बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया गया है. तितलियों के संसार को देखने के लिए पर्यटक पहुंचने लगे हैं. पार्क को देखकर काफी खुश हो रहे हैं. पर्यटक यहां बटरफ्लाई के कटआउट के सामने और पार्क में सेल्फी लेकर इस पार्क में बिताए पल को कैमरे में कैद रहे हैं.

khandwa Butterfly Park
सेल्फी लेते पर्यटक

14 हेक्टेयर में तैयार किया जा रहा पार्क: बटरफ्लाई पार्क जो 14 हेक्टेयर में तैयार किया जा रहा है. यहां तितलियों के लिए बेहतर रहवास और अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है. बटरफ्लाई पार्क में तितलियों के लिए फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं. बताया जाता है कि तितलियां फूलों से आकर्षित होती हैं और इससे अपना भोजन भी तैयार करती हैं. करीब 7 करोड़ की लागत से यह बटरफ्लाई पार्क तैयार किया गया है. जहां करीब 150 प्रजाति की तितलियों को यहां लाकर छोड़ा जाएगा.

खंडवा की खबरें पढ़ें...

पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ: तितलियों के लिए बन रहे आकर्षक पार्क को देखने के लिए अभी से पर्यटक पहुंचने लगे हैं. आने वाले दिनों में यहां पर्यटक तितलियों का संसार देख सकेंगे. साथ ही यहां कैम्पिंग और बोटिंग का आनंद भी ले सकेंगे. लोग छोटी तवा नदी के पास होने वाली इस हलचल से अभी से रोमांचित हैं.

Last Updated : Jul 4, 2023, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.