ETV Bharat / state

Khandwa: 'सिर तन से जुदा' के मामले में 4 युवकों की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन, मुस्लिम महिलाओं ने थाने का किया घेराव

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 9:19 AM IST

ईद मिलादुन्नबी जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगाने के मामले में तीन शिकायतें मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी, पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया. एक हजार से अधिक लोग थाने के सामने धरने पर बैठे रहे. रात 1 बजे जब चार युवकों को छोड़ा गया तब धरना खत्म हुआ.(Sir Tan Se Juda Slogans Raised In Eid Procession) (Khandwa women Protest Kotwali police station)

Khandwa Muslim women Protest Kotwali police station
खंडवा मुस्लिम महिलाओं ने कोतवाली थाने का किया घेराव

खंडवा। सेलटैक्स कालोनी क्षेत्र के अमन नगर में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया था. आरोप है कि, जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगे थे, साथ ही डीजे पर सर तन से जुदा का गाना बजा था. शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अमन नगर के चार युवकों को पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया, रात जब इन युवकों नहीं छोड़ा गया तो परिवार की महिलाएं थाने पहुंची. कुछ ही देर में थाने में बडी संख्या में भीड़ लग गई, गेट के सामने महिलाएं धरने पर बैठ गई. रात में जब चारों युवकों को पुलिस ने छोड़ा तब जाकर धरना खत्म हुआ. (Sir Tan Se Juda Slogans Raised In Eid Procession) (Khandwa women Protest Kotwali police station)

खंडवा मुस्लिम महिलाओं ने कोतवाली थाने का किया घेराव

जब नारे लगे तो क्यों नहीं रोका: धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि, "पुलिस ने बेवजह हमारे बच्चों को थाने में बैठाया है, उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. जुलूस में अगर नारे लगे हैं तो पुलिस इसका प्रूफ दे. साथ ही जुलूस के दौरान दो पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी थी, अगर उस समय नारे लगे तो उन्होंने क्यों नहीं रोका. हम तब तक यहां से नहीं हटेंगे, जब तक कि हमारे बच्चों को छोड़ा नहीं जाता."

Khandwa News: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लगे 'सिर तन से जुदा' के नारे, मुस्लिम युवकों के खिलाफ FIR दर्ज

तीन घंटे तक थाने का घेराव: शहर के अलग अलग क्षेत्रों से युवकों के साथ शहर काजी निसार अली, कहारवाड़ी पार्षद अशफाक सीगड़, पार्षद इकबाल कुरैशी और अकरम जाटू कोतवाली पहुंचे, उन्होंने युवकों को शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बाद करीब 2 घंटे तक थाना प्रभारी के कक्ष में हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान से मामले को लेकर जानकरी ली. थाने के बाहर लगी भीड़ सभी युवकों को छोड़ देने को लेकर हंगामा करती रही, उनका कहना था कि जब तक सभी को नही छोड़ा जाता वे यंहा से नही हटेंगे. रात करीब एक बजे तक भीड़ थाने में लगी रही. इसके बाद पुलिस ने चार युवकों को छोड़ दिया. इसके बाद कहीं जाकर थाने से भीड़ हटी. इस दौरान करीब तीन घंटे तक थाने का घेराव किया गया. (Sir Tan Se Juda Slogans Raised In Eid Procession) (Khandwa women Protest Kotwali police station)

खंडवा। सेलटैक्स कालोनी क्षेत्र के अमन नगर में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया था. आरोप है कि, जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगे थे, साथ ही डीजे पर सर तन से जुदा का गाना बजा था. शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अमन नगर के चार युवकों को पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया, रात जब इन युवकों नहीं छोड़ा गया तो परिवार की महिलाएं थाने पहुंची. कुछ ही देर में थाने में बडी संख्या में भीड़ लग गई, गेट के सामने महिलाएं धरने पर बैठ गई. रात में जब चारों युवकों को पुलिस ने छोड़ा तब जाकर धरना खत्म हुआ. (Sir Tan Se Juda Slogans Raised In Eid Procession) (Khandwa women Protest Kotwali police station)

खंडवा मुस्लिम महिलाओं ने कोतवाली थाने का किया घेराव

जब नारे लगे तो क्यों नहीं रोका: धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि, "पुलिस ने बेवजह हमारे बच्चों को थाने में बैठाया है, उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. जुलूस में अगर नारे लगे हैं तो पुलिस इसका प्रूफ दे. साथ ही जुलूस के दौरान दो पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी थी, अगर उस समय नारे लगे तो उन्होंने क्यों नहीं रोका. हम तब तक यहां से नहीं हटेंगे, जब तक कि हमारे बच्चों को छोड़ा नहीं जाता."

Khandwa News: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लगे 'सिर तन से जुदा' के नारे, मुस्लिम युवकों के खिलाफ FIR दर्ज

तीन घंटे तक थाने का घेराव: शहर के अलग अलग क्षेत्रों से युवकों के साथ शहर काजी निसार अली, कहारवाड़ी पार्षद अशफाक सीगड़, पार्षद इकबाल कुरैशी और अकरम जाटू कोतवाली पहुंचे, उन्होंने युवकों को शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बाद करीब 2 घंटे तक थाना प्रभारी के कक्ष में हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान से मामले को लेकर जानकरी ली. थाने के बाहर लगी भीड़ सभी युवकों को छोड़ देने को लेकर हंगामा करती रही, उनका कहना था कि जब तक सभी को नही छोड़ा जाता वे यंहा से नही हटेंगे. रात करीब एक बजे तक भीड़ थाने में लगी रही. इसके बाद पुलिस ने चार युवकों को छोड़ दिया. इसके बाद कहीं जाकर थाने से भीड़ हटी. इस दौरान करीब तीन घंटे तक थाने का घेराव किया गया. (Sir Tan Se Juda Slogans Raised In Eid Procession) (Khandwa women Protest Kotwali police station)

Last Updated : Oct 11, 2022, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.